कैसे करें घर पर ब्यूटी पार्लर से बेहतरीन मेकप How to do makeup for beginners?
आप सभी लिपस्टिक, पाउडर, काजल, बिंदी और क्रीम तो रोजाना लगाती ही होंगी, पर कभी कभी किसी ख़ास फंक्शन के लिए आपको तैयार होना (Ready for function) हो तो ये तो जरुरी है कि जिनको मेकप नहीं आता वो लोग सोचते होंगे मेकप कैसे करें और आप काफी नरवस हो जाते होंगे, आपके हाथ पैर फूल जाते होंगे। अगर आपकी आदत न हो तो ये सब बेस, हाइलाइटर, ब्लश, लाइनर, सब कितना कॉम्प्लिकेटेड लगता है। रिस्क लेने से बढ़िया तो यह है कि किसी पार्लर में जाकर ही तैयार हो जाया जाए, आप सभी यही सोचते होंगे। लेकिन हर बार ये संभव नहीं है और अक्सर आप लोगो ने यह देखा होगा कि कभी-कभी पार्लर वाली भी मेकअप कुछ इस तरह कर देती है कि चेहरा एकदम पुता हुआ या पेंट किया हुआ लगता है। इसलिए फंक्शन में आपकी तारीफ होने के बजाए मजाक उड़ने के आप्शन ज़्यादा (option for kidding) हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा होने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि आज इस पोस्ट मे हम आपके लिए ये स्टेप-बाई-स्टेप मेकअप को बतायेंगे, जिसको फॉलो करके आप भी किसी भी फंक्सन मे आसानी से मेकअप कर पाओगी।
Table of Contents
STEP 1
आइये हम शुरुआत करने से पहले, हम अपने चेहरे को अच्छे से धो लेंगे और मॉइस्चराइज़ कर लेंगे। अगर आपकी जो स्किन है वो ड्राई होगी तो मेकअप भी पेची ही दिखाई देगा। मॉइस्चराइज़ लगाने के बाद अब चेहरे पर आप प्राइमर लगाइए। जो प्राइमर है वो आपकी स्किन को मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार करता है, छोटे-छोटे गड्ढों को भरकर एक सपाट चमकता हुआ बेस को तैयार करता है इसलिए हम प्राइमर का प्रयोग करते हैं, इससे आपका मेकअप भी ज़्यादा देर फेस पर रहेगा। हम में से काफी लोग प्राइमर को यह सोच कर छोड़ देते होंगे की यह तो बेकार का खर्चा है। लेकिन यदि आपको एक अच्छा प्राइमर कम प्राइज में मिल रहा हो तो इस आप्शन को मत छोडि़ए और Blue Heaven का ऑयल फ्री प्राइमर 200 रुपये का खरीद लीजिए।
Step 2
अब नेक्स्ट स्टेप फाउंडेशन का है, सबसे पहले तो आप अपने स्किन टोन के अकोरडिंग से एक अच्छा फाउंडेशन ले लें। जो भी फाउंडेशन आप लोगी तो उसमे यह ध्यान रखना होगा की फाउंडेशन आपकी स्किन टोन से ज़्यादा लाइट या ज़्यादा डार्क बिलकुल नहीं होना चाहिए। एक अच्छे फाउंडेशन पर पैसे खर्च करना जरूरी है, नहीं तो आपका पूरा लुक खराब और पैची लगने की पूरी संभावना है। फाउंडेशन के साथ-साथ आपको ये भी ध्यान देना जरूरी है कि उसे आप अप्लाई कैसे करते हैं। ध्यान रखिये फाउंडेशन को फेस क्रीम की तरह मल-मल के नहीं लगाए। अगर आप उंगलियों से लगा रही हैं तो छोटे- छोटे डॉट चेहरे पर लगाइये- माथे पर, गालों पर, ठोड़ी पर। अब ब्लेंडिंग स्पंज से फाउंडेशन को अच्छी तरह फैला कर लगा लीजिये। ब्लेंडिंग स्पंज का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्यूंकि ये बिना धब्बे छोड़े फाउंडेशन को अच्छे से पूरे चेहरे पर लगाने में मदद करता है। फाउंडेशन लगाने का एक आसान तरीका और भी है, डुओ फाइबर ब्रश के साथ।
Step 3
अब हमे इम्पेर्फेक्शन को छिपाने की बारी हैं। आप एक अच्छे कंसीलर की मदद से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स, या कोई पिपल्स के निशान, सब छिपा सकती हैं। आप कंसीलर को आंखों के नीचे त्रिकोण की शेप में लगाए। कंसीलर से आंखों पर फोकस जाएगा और चेहरे पर एक अलग सा निखार भी आएगा। कंसीलर को होंठों के किनारों पर भी आप लगा सकती हैं।
Step 4
अब आप अपने चेहरे को डायमेंशन देने के लिए एक अच्छे से हाइलाइटर का जरूर प्रयोग करें। आप अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स, जैसे कि चीक बोनस, नाक की रिज, ठोड़ी पर थोड़ा हाइलाइटर लगाए। अगर आपको धूप में जाना हों तो आप हाइलाइटर का प्रयोग बहुत संभाल के करें, नहीं तो आप एक चमचमाती डिस्को बाल लगेंगी । कभी भी सस्ते के चक्कर में कोई भी बेकार हाइलाइटर लेना बेवकूफी ही हो सकती है, लोकल क्वालिटी का हाइलाइटर आपके पूरे चेहरे पर फ़ैलकर आपके पूरे लुक का सत्यानाश कर सकता है।
Step 5
यदि आपका चेहरा बहुत जायदा गोल है या आप अपने फेस फैट से परेशान हैं, तो कॉन्टूरिंग आपके बड़े काम आने वाली चीज़ है। कॉन्टूरिंग से आप अपने चेहरे को स्लिम दिखाने मे पूर मदद करता है। अगर आप पहली बार कंटूर कर रही हैं तो पाउडर कंटूर का ही प्रयोग करें। यह लगाने मे और ब्लेंड करने में बहुत आसान रहता है। कंटूर का रंग आपके फाउंडेशन से डार्क होगा ताकि उससे आप चेहरे की डायमेंशन बनाने में पूरी तरह से कामयाब हों सकें।
Step 6
ब्लश का हल्का सा लाल कलर आपके चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना देगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि ब्लश को कभी भी गालो के बीच में नहीं लगाना चाहिए। ब्लश को एप्पल ऑफ़ चीक, मतलब की गालों के ऊपर की तरफ लगाना चाहिए।
Step 7
अब बारी आती है आंखों की। आप अपनी पसंद का एक ऐसे पिग्मेंट को चुने जो आपके कपड़ों के साथ मिलता जुलता है, पर एसा ज़रूरी नहीं कि जिस रंग के कपडे पहने हों उसी रंग का आई शैड लगाया जाए। हल्का शिमरी शैडो सभी लुक के साथ अच्छा लगता हैं।