चावल का पानी चेहरे पर लगाने से क्या फायदा होगा – What will be the benefit of applying rice water on the face?

क्या आप चावल का बचा हुआ पानी/ Residual Water फेंक देते हैं? तो आपको पता नहीं कि चावल के पानी में आपकी खूबसूरती के साथ स्किन और बालों से जुड़ी कई परेशानियों का हल छिपा है। खूबसूरती निखारने/ Enhance beauty में चावल के पानी का प्रयोग प्राचीन काल/ Ancient time में भी होता था। जापान और कोरिया जैसे देशों में महिलाएं चावल के पानी को हमेशा से अपने सौंदर्य निखार के लिए प्रयोग/ Use of polishing करती रही हैं। चावल के पानी में कई ऐसी तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्किन और बालों से जुड़ी परेशानी का रामबाण इलाज/ Panacea for trouble हैं। चावल का पानी रंग निखारने के साथ ही दाग-धब्बों और झुर्रियों/ Blemishes and Wrinkles को भी दूर करता है। चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है और बड़े पोर्स की परेशानी भी दूर होती है। ये चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही एक अच्छा टोनर और क्लिंजर भी होता है। चावल के पानी के इतने गुण हैं कि आप इसे उंगलियों पर नहीं गिन सकते। तो आइए आपको इसके कुछ अद्भुत ब्यूटी बेनिफिट्स/ Beauty benefits से रूबरू कराएं।

जानें, चावल के पानी में ऐसा क्या होता है
Know, what happens in rice water

चावल का पानी खनिज, विटामिन्स, अमीनो एसिड और एंटी ऑक्सडेंट्स फेरुलिक एसिड के साथ ऑलेंटोइन (एक कार्बनिक यौगिक, जो स्किन को सुन्दर बनाने का काम करता है) से भरा होता है। ये सारे ही पोषण हमारी स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। वहीं, इसमें इनोसिटोल होता है,जो एक कार्बोहाइड्रेट होता है और ये बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है।

इसे भी पढ़े - मुफ्त शिक्षा देने वाले देश कौन-कौन से हैं? These Country Where Get Free Education & Unemployment Allowance

ऐसे बनाएं चावल का पानी / How to make rice water

1/2 कप कच्चा चावल लें और उसे अच्छे से धो लें। इसके बाद इसमें दो कप पानी मिलाएं और आंच पर चढ़ा दें। इसे प्रेशर कुकर में न बनाएं, बल्कि किसी भगोने में बनाएं। चावल में जब उबाल आने लगे और चावल का पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे छान लें। ये हो गया आपका चावल का पानी यानी माढ़ तैयार। आप इसे एयरटाइट डब्बे में डाल कर फ्रीज रखकर कई दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानें चावल के इस पानी का बेहतरीन सौंदर्य प्रयोग|

फेशियल क्लींजर / Facial Cleanser

चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर और टोनर भी होता है। इसे आप कॉटन में लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने दें। यदि स्किन टाइट लगे तो आप इसे धो लें नहीं तो इसे ऐसे भी छोड़ सकते हैं। ये आपके स्किन की इंप्योरिटीज को दूर कर देगा।

इसे भी पढ़े - कैसे बनाएं वायरल रील्स, आइए जानते हैं कुछ टिप्स 👀How to make viral reels, let's know some tips.

चेहरे के रोमछिद्र करता है छोटे / Makes Facial Pores Smaller

अगर आपके चेहरे के पोर्स यानी रोमछिद्र बहुत बड़े हैं तो आपको चावल का पानी का यूज रोज करने की आदत डाल लेनी चाहिए। कॉटन में चावल का पानी को भिगो कर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन को मुलायम, चिकना और चमकदार बनाए रखने के साथ स्किन को कसावट देता है। इससे आपके बड़े रोम छिद्र छोटे होने लगते हैं।

मुंहासों का सबसे बेहरतीन इलाज / Best Acne Treatment

चावल का पानी मुंहासों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ये मुंहासों की लालिमा, सूजन और पपड़ी को हटाता है और नए मुंहासों को निकलने से रोकता है। चावल के पानी को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और अपने आप सूखने दें। फिर धो लें। ये प्रक्रिया रात के समय करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

एक्जिमा से राहत / Relief From Eczema

एक्जिमा से परेशान हैं तो चावल के पानी बहुत काम आएगा। आप एक साफ कपड़े को चावल के पानी में डुबो कर प्रभावित जगहों पर लगाएं। पानी हल्का गुनगुना रखें और बार-बार लगाएं। फिर इसे सूखने दें। कुछ दिनों में आपका एक्जिमा सही हो जाएगा।

रुखी स्किन के साथ जलन में भी राहत मिलेगी /
Burning Sensation Will Also Be Relieved With Dry Skin

अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई हो और उस पर अधिकतर पपड़ी जमती हो तो आपको चावल का पानी जरूर आजमाना चाहिए। चावल के पानी में स्किन में होने वाली जलन को कम करने का भी गुण होता है। खुजली और रूखेपन से राहत के लिए आप इसे नहाने के पानी में थोड़ा सा मिला लें। आपको बहुत राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़े - खाँसी का इलाज़ करें घर पर ही, कफ सीरप लेने से नहीं हो रहा है आराम - Treat cough at home, taking cough syrup is not providing relief.

जबरदस्त एंटी एजिंग खूबियों से भरा है /
Loaded With Tremendous Anti Aging Properties

अगर आप एक बेहतर एंटी एजिंग क्रीम की तलाश में है तो आपको चावल के पानी से बेहतर कुछ और नहीं मिल सकता। ये आपके स्किन को टाइटनेस देने के साथ उसके लचीलेपन को बढ़ाता है और रंग साफ कर दाग-धब्बे भी दूर करता है। साथ ही ये स्किन को हाइड्रेट कर इसकी नमी लौटाता है। चावल के पानी को आप झुर्रियों को दूर करने के लिए स्किन पर लगा कर छोड़ दें, जब ये सूख जाए तो धो लें। इसके बाद आप इसे माश्चराइज करने के लिए नारियल के तेल में माढ़ मिलाकर स्किन पर मसाज करें। इससे आपकी स्किन को नई जान मिल जाएगी।

सनबर्न से बचाता है ये पानी / This water protects from sunburn

चावल का पानी सनबर्न (Sunburn) का सबसे कारगर उपाय है। ये स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करने के साथ उसे ठंडक प्रदान करता है। आप सनबर्न से बचने के लिए चावल के पानी को फ्रिज में रखें और इसे कॉटन पर लगा कर यूज करें।

बालों का बेहतरीन कंडिशनर / Best hair conditioner

चावल के पानी से अपने बालों को धोना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आपके बाल चमकदार, मजबूत और प्रॉब्लम फ्री हो गए हैं। इसके लिए चावल के पानी को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें जब ये सूख जाएं तो धो लें। आप चाहें तो चावल के पानी में लैवेंडर या जैस्मीन का तेल डालकर भी मालिश कर सकते हैं। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। चावल के पानी को आप बनाकर एयरटाइड बॉटल में रख दें। इसे फ्रीज में रखकर आप हफ्ते भर यूज कर सकते हैं। तो अब देर कैसी? इसे बनाए और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।