अपनी स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुने राइट फाउंडेशन, जानें सही तरीका How to choose right foundation?

जब हम किसी भी फंक्शन के लिए तैयार (Ready for function) होते हैं तो हम तैयार तो हो जाते हैं पर हमारे मन में सवाल चलते रहते हैं कि मैं लाइट बल्ब की तरह इतनी स फ़ेद क्यों चमक रही हूं, मन मे बार बार एक ही सवाल आता होगा कि मेरा फेस और मेरी गर्दन का रंग एक-दूसरे से बिलकुल अलग (Distinct neck color) क्यों दिखाई दे रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी मन में आता है कि है  भगवान इस मेकअप से तो मेरा लुक और भी गहरा लग रहा है| यह सभी समस्याओं का केवल एक ही कारण है और वह कारण यह है की आप मेकअप फाउंडेशन का शेड गलत लगाते हैं। आपको इस जानकारी का पता होना चाहिए की कोई भी एक ऐसा फाउंडेशन नहीं है की जिसका प्रयोग सभी स्किन टोन के लिए एक ही हो। आपको यह जानना होगा की सही फाउंडेशन को कैसे (How to choose right foundation) चुनना है| यह जानना भी उतना ही जरुरी है कि फाउंडेशन को कैसे अप्लाई किया जाता है| फाउंडेशन शेड को कैसे चुने (How to choose foundation shed) इस तरीके के बारे में जानना बहुत जरूरी (Know the way) है, जो आपके लिए सही रहेगा| फाउंडेशन को कैसे चुने अपनी स्किन टोन के अकोरडिंग करना है, यह जानना काफी कठिन लग सकता है आपको लेकिन जब आप अपना सही फाउंडेशन लेने जाएं तो इस पोस्ट मे बताई गयी बातो का ध्यान रखें|

अपना अंडरटोन जानें   Know your undertone

आपने कभी कभी लोगों को उनके स्किन टोन और उनके फाउंडेशन को कूल, वार्म या न्यूट्रल के रूप में बात करते हुए तो सुना होगा और यह सही फाउंडेशन शेड के चुनने में सबसे जरुरी चीजों में से एक है, जो आपकी स्किन टन से सबसे अच्छे से मैच करता हो। अंडरटोन वे रंग होते हैं, जो आपकी स्किन में एक समग्र रंग को भर देते हैं। जो अंडरटोन का आपके स्किन की कलर से कुछ लेना देना नहीं है, आपकी स्किन का जो रंग होता है वो मौसम के बदलने के साथ ही बदलता रहता है या टेनिंग भी हो सकती है लेकिन जो आपका अंडरटोन है वह हमेशा एक जैसा ही रहता है। वार्म अंडरटोन वाले जो लोग होते हैं उन की त्वचा में पीची, यलो वा गोल्डन ग्लो होता है| वहीं जो कूल अंडरटोन वाले लोग होते हैं उन में पिंक, रेड और ब्लू कलर के हिंट्स हो सकते हैं। न्यूट्रल अंडरटोन वाले जो लोग होते हैं उन में वार्म और कूल टोन्स दोनों का समान मिश्रण होता है। काफी सारे आसान तरीके हैं जिनसे आप अपने अंडरटोन का पता लगा सकते हैं, जिसमें अपने नसों के रंग को चेक करने से लेकर अपने चेहरे के आगे पेपर की सफेद शीट को रख कर पता लगा सकते हैं। इन सभी चीजो को अपनाये और अपनी अंडरटोन का पता लगाएं।

इसे भी पढ़े -   आखो कि रौशनी कैसे ठीक करे How to fix eyesight

अपना स्किन टाइप जानें  What is your skin type

आपको अपनी स्किन टाइप का पता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि अगर आपको अपना स्किन टाइप पता होगा तो सही प्रोडक्ट्स जल्दी मिल जाएगा। स्किन टाइप के अलग अलग प्रकार की होती हैं जैसे की ऑयली, ड्राय और नॉर्मल और कॉम्बिनेशन। आपको फाउंडेशन ऐसा इस्तेमाल करना जरुरी है जो आपकी स्किन टाइप के लिए काफी अच्छा है। ऑयली स्किन वालो के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन वही होगा जो कि तेल के अलावा उत्पादन को नियंत्रित करें। ऐसा लाइटवेट फाउंडेशन हो जो कि नेचुरल दिखने वाले मैट फिनिट के लिए पोर्स को अच्छे से निखारता हो। ड्राय स्किन वालो के लिए सबसे अच्छा वही फाउंडेशन है जो बिना ग्रीसी दिखे स्किन को हाइड्रेट करके रखता हो। ऐसे फाउंडेशन को देंखे जो कि ड्यू या साटन का फिनिश रखता हो। साटन या साटन-मैट का फाउंडेशन भी कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा काम करता है क्योंकि वह चेहरे के हर ड्राय पार्ट्स को ग्लो करता है, परन्तु ओवरऑल लुक में कोई भी ज्यादा शाइन को नहीं जोड़ता है।

इसे भी पढ़े -   विटामिन बी 12 के लिए नॉन-वेज खाने के अलावा भी आप यह शाकाहारी भोजन जोड़ सकते हैं - Apart from eating non-veg for vitamin B12, you can also add this vegetarian food

फाउंडेशन का सही शेड ऐसे चेक करें
How to check correct shade of foundation

आपने बहुत बार एक फाउंडेशन खरीदा होगा जिसको आपने अपने हाथ या अपने गालों पर केवल बाद में ही महसूस करा होगा कि यह आपकी गर्दन से बिलकुल भी नहीं मिल रहा है, ऐसा फाउंडेशन जो कि आपकी गर्दन से बिलकुल  नहीं मिलता है, और काफी अननैचुरल दिखता है और आपको ऐसा भी लगता होगा जैसे कि आपने कोई मुखौटा पहन लिया है। स्टार्क लाइन व आपके चेहरे और गर्दन को पूरी तरह से अलग रंग होने से बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे खरीदने से पहले आप अपनी जॉलाइन पर फाउंडेशन को लगाकर देख लें। अपने जॉबोन पर फाउंडेशन लगाकर देखने से थोड़ा अपने गाल और आपकी गर्दन पर भी लगा कर देखे। इस प्रकार से आप चेक कर सकते हैं कि क्या आपका फाउंडेशन दोनों एरिया से मिलता जुलता है। यह स्टेप अच्छा शेड पाने में काफी जरुरी है जिससे कि आपकी स्किन एकदम नेचुरल दिखेगी|

इसे भी पढ़े -   जाने क्या है मास कम्युनिकेशन और कैसे बना सकते है इसमें कैरिएर - Know what is mass communication and how to make a career in it

पेशेंस ज़रूरी है  Patience is important

जो फाउंडेशन होता है वह त्वचा से गर्मी मिलने की वजह से  कुछ मिनटों के बाद ऑक्सीकरण करता है, जिससे फाउंडेशन थोड़ा ऑरेंज सा हो जाता है। आपको यह होने से रोकने के लिए, फाउंडेशन की जाँच करना बहुत जरूरी है और लगभग पांच से दस मिनट तक आपको इंतजार करना चाहिए कि तब तक यह ऑक्सीकरण होने के बाद सही में कैसा दिखाई देगा। आप जब पहली बार इसको देखते हैं, तो फाउंडेशन जो कि पहले आपकी स्कीन टोन से मिलता  दिख रहा था, वह अचानक से डार्क नजर आता है। इसलिए नेक्स्ट टाइम आप किसी भी स्टोर पर फाउंडेशन ट्राय करें तो तब आप अपने जॉबोन पर कुछ देर के लिए स्वैच करें और खरीदने का डिसीजन लेने से पहले उसे सेटल होने तक का थोडा समय दें।