नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं How to make hair thick, soft and strong
आज के समय में हर कोई अपने टूटते वालो (Hair fall) को लेकर बहुत चिंता मे रहते हैं। टूटते और झड़ते बालों को लेकर लोगों के अन्दर इतना जायदा डर बैठ चूका है कि वो महंगे और कैमिकल (Expensive and Chemical ) से भरे हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) लेने को मजबूर हो चुके हैं। यदि आप भी घने, लंबे और मुलायम बाल (Thick, long and soft hair) पाना चाहते हैं तो आपक इन घरेलू उपायों (home remedy) पर गौर करे ताकि बाल को पूरा पोषण भी मिले और आपको कैमिकल की कोई झंझट भी नहीं होगी।
बालों को लम्बा तथा घना बनाने के लिए उपाय
Measure for make hair long and thick
1. अगर आप अपने बालो को लम्बा और घना करना चाहते हैं तो एलोवेरा का उपयोग करने से भी आपके बालों को पोषण सही मात्रा मे मिलता है औऱ इससे बाल घने, लम्बे और मुलायम हो जाते हैं।
2. आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर अगर लगाते है तो इससे आपके बाल लम्बे तथा घने होने मे साहयता मिलेगी।
3. आप प्याज को अच्छे से पीस कर उसमे से दो चम्मच रस को निकाल लें और इस प्याज के रस को बालों मे अच्छी तरह से लगा कर बालो मे मालिश कर लें।
4. अगर आप अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल (Two spoon olive oil) मिलाकर सिर में मालिश करें तो यह भी काफी हद तक हेयर ग्रोथ (Hair Growth) का सबसे अच्छा उपाय है, सभी को इसका उपयोग जरुर करना चाहिए।
5. आंवले के मुरब्बा को भी आप खा सकते हैं अगर आप चाहते हैं तो कच्चा आंवला भी रोज खाने मे प्रयोग कर सकते हैं। आंवले के तेल से बालों में मालिश भी करनी चाहिए।
6. आप मेथी के दानों को पूरी रात के लिए भिगो कर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बनाए और बालों में लगा लें। फिर अच्छे से सिर को धो लें।
7. बालों में अरंडी के तेल से भी काफी फायदा होता है इसलिए अरंडी के तेल से बालो में मालिश करें। क्यूंकि यह टूटते हुए बालों की रफ्तार को रोकने मे काफी मदद करता है।
8. आलू में काफी मात्रा मे विटामिन ए बी और सी का भंडार होता है इसलिए इसके रस को बालों में आधा घंटा के लिए लगा के रखे और फिर अपना सिर अच्छे से धो लें।
9. नारियल का दूध भी हमारे बालों को बड़ाने वा मुलायम बनाने तथा बालों में पोषण देने मे मदद करता है। अगर आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश कर सकते हैं तो जरुर करें, ये आपके बालो मे बहुत अच्छी चमक लाने मे मदद करता है।
10. शीशमऔर नारियल के तेल मे गुडहल के फूल का पेस्ट मिला कर और पंद्रह मिनट के लिए लगायें और सिर धो लें।
11. मेहंदी भी बालों को पूरा पोषण देती है। आप हफ्ते में एक दिन सिर में मेहंदी लगा लें। फिर ये बालों को कलरिंग भी देगी औऱ मुलायम तथा घने भी बना देगी।
12. जैतून के तेल से चार दिन में एक बार रात को बालों में मालिश कर लें। इससे बालों को हर तरह का पोषण तत्व मिलता है औऱ बाल लंबे तथा घने औऱ मुलायम होते हैं।
13. मेहंदी में अंडा तथा चाय की पत्ती का पानी मिलाकर रात भर काली कढ़ाई में रख दें और सिर अच्छे से लगाएं और धो लें।
14. पंसारी की दुकान पर मिलने वाले पटसन के बीजों को रात मे अच्छे से भिगो कर रखें, सुबह उन्हें उबाल कर रख लें और उस उबाले हुए पानी से बने जैल को सिर पर लगा लें।
15. जब नाशपाती पक जाती है तो पकी हुई नाशपाती को अच्छी तरह से मिला करके इसमें जेतून का तेल और केला मिला लें और सिर पर लेप की तरह लगा लें। इससे सिर की त्वचा को जायदा पोषण मिलेगा।
16. तिल का तेल बालों के लिए बहुत जायदा अच्छा होता है, इसके तेल की मालिश अच्छी तरह से बालों की जड़ों में करें, इस से बाल घने हो जाएंगे।
17. रीठा और आंवला भी बालों को पोषण देते हैं इसलिए इनका पेस्ट बनाकर बालों पर लगा लें। इससे बालों को अच्छा पोषण मिलेगा।
18. सरसों के तेल को अच्छी तरह गर्म कर लें और इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल और अरंडी का तेल मिला लें और इस सुपर तेल से सिर में अच्छी तरह से मालिश कर लें। बालों के लिए तो ये बहुत फायदेमंद होता है ये सुपर तेल।