अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन नेम कैसे करे रजिस्टर How to register a domain to create a website?

आप सभी जानते हैं की आपकी खुद की पहचान आपके नाम से ही होती है | यह सब लोग ही जानते हैं की हमारे उनके नाम की उनकी लाइफ में क्या अहमियत होती है | वैसे ही ठीक, यदि आपको को बिज़नस है और आप कोई बिज़नेस करते है तो आपके जो बिज़नेस का नाम (Name of business) होता है उस नाम को दुनिया के हर एक कोने कोने तक फेमस करने के लिए इंटरनेट की दुनिया में डोमेन के नाम की बहुत जरूरत (Domain name required) होती है| जैसे, हमारी कंपनी का नाम “Addon abroad Pvt. ltd. है पर हमारे डोमेन क जो नाम होगा वो यह  ‘abrad.com’ हो सकता है | यह जरूरी नहीं है की यदि आप एक बिज़नेस करते हैं तभी ही डोमेन ले सकते है, कोई भी व्यक्ति अपनी मन पसंद का डोमेन खरीद सकता है|

डोमेन का अच्छा नाम ही क्यों चुने Why choose good domain name

  • हमारी अपनी खुद की या अपनी हमारी कंपनी की वेबसाइट को एक अच्छी पहचान दिलाने के लिए डोमेन बहुत जायदा जरुरी है|
  • डोमेन की मदद से लोगो के दिमाग मे अच्छा यादगार नाम रह जाता है और यदि उन्हें कभी भी वो चीज़ लेनी है जो आप बेच रहे है ख तो उन्हें फॉरेन वो डोमेन का नाम आपकी याद दिलाएगा और वो आपके यहाँ से अपनी जरुरत वाली चीज़ खरीद लेंगे|
  • गूगल जैसे सर्च इंजन की साइट्स में अपने अगर आपको बेहतर पोजीशन चाहिए तो उस पोजीसन पर लाने के लिए भी एक अच्छा डोमेन बहुत मदद करता है|
इसे भी पढ़े -   Website के सबसे अच्छे सर्च कीवर्ड को खोजने और बताने वाली 15 वेबसाइट

 डोमेन कैसे बुक करा सकते हैं 🙂 How to book domain

1. सबसे पहले आपको यह सोचना होगा की आप किया डोमेन नेम चाहते हो और पहले से ही तय कर ले की आपको क्या डोमेन नेम लेना है, जैसे मैं अगर अपना डोमेन का नाम ‘शर्मा ’ रखना चाहती हूँ, तो मुझे सबसे पहले नीचे दिए हुए खाली बॉक्स में शर्मा लिखना होगा| आप अपना सिलेक्ट किया हुआ नाम लिखे और फिर सर्च बटन को दबा दें|

2. फिर उसके बाद ये जो सिस्टम है वो खुद ही चेक करेगा कि जो डोमेन नाम आप चाहते हैं वह डोमेन किसी और के पास तो नहीं है या फिर खाली है जिससे आप उस डोमेन को बुक करा सकते हैं |यदि आपका सिलेक्ट किया हुआ नाम नहीं होगा मतलब की किसी और ने उसे पहले से बुक करा लिया होगा तो ये सिस्टम आपको किसी और ओपसन की सलाह देगा जैसे की यह मुझे बता रहा है कि शर्मा.कॉम और शर्मा.नेट नहीं है लेकिन मैं दूसरा डोमेन शर्मा.वेबसाइट या शर्मा.देसी ले सकती हूँ| ये ओर अधिक ज्यादा ओपसन की भी सलाह देता है|

इसे भी पढ़े -   एक और लॉकडाउन में अपने रिश्ते को समझें और पोषित करें - Understand And Nurture Your Relationship In Another Lockdown

3. यदि आपको इस सलाह दिए हुए ओपसन में से कोई डोमेन पसंद आता है तो आप उसे चूस कर लें Select का बटन दबा कर | जैसे मैं अपनी वेबसाइट के लिए शर्मा.वेबसाइट खरीदना चाह रही हूँ, इसलिए मैंने इसे सेलेक्ट कर लिया है जैसे ही मैंने यह सेलेक्ट का बटन दबाया तो मेरा जो शॉपिंग कार्ट है उसमें इसके जो पैसे हैं वो एक साल के रजिस्ट्रेशन के दिखने लगे| अब मैं Continue to cart कर के इस की पेमेंट कर दूँगी|

4. Continue to Cart बटन प्रेस करने के बाद ये एक नए पेज को ओपन करता है जहाँ से आप अपना डोमेन नाम एक से दस या बारह साल तक कितने भी साल के लिए बुक करा सकते हैं| और अगर आप चाहे तो यही से आप अपनी जो वेबसाइट है उस के लिए होस्टिंग भी ले सकते हैं और तो और आप अपनी कंपनी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की व्यावसायिक ईमेल की आईडीस भी बुक करा सकते हैं|

5. होस्टिंग और माइक्रोसॉफ्ट मेल की आईडीस लेने या न लेने की स्थिति में डोमेन के बुकिंग की आखरी प्रक्रिया समान ही रहेगी| बुकिंग करने के लिए आप को Continue to Cart का बटन प्रेस करना होगा| इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा यंहा अगर आप नए खरीददार हैं तो आपको अलग से अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको आपकी अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी |

इसे भी पढ़े -   आश्रम : ढोंग और धंधा एक साथ Ashram: Pose and trade together in Hindi Tips

6. जैसे ही आप अपनी पूरी जानकारी इसमें फिल कर Create Account का बटन प्रेस करेंगे तो आपको एक दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा जहाँ Make Payment का आपको बटन दिखायी देगा | यदि आपके पास डोमेन का कोई भी डिस्काउंट कूपन है तो आप उसे यहाँ से यूज कर के डोमेन की कीमत में थोडा डिस्काउंट पा सकते है और अगर नहीं तो इस जगह को खाली छोड़ दे और Make Payment बटन प्रेस करें|

7. इस पेज पर आप डोमेन की पेमेंट अपने मन चाहे तरीके से कर सकते हैं|

8. चेकआउट करते ही आप पेमेंट करे और आपका मन पसंदीदा डोमेन आपके नाम पर रजिस्टर हो जाता है|🙂