अनोखे पौधे यानि की कैक्टस के पोधे की जानकारी 🌵 Knowledge of unique plant like cactus plant
शुष्क और रेगिस्तानी इलाकों का अनोखा पौधा 🌵 Unique plant of dry and desert areas
दुनिया में बहुत से अनगिनत (Countless) तरह के पेड़ -पौधे हैं l जिसमे से एक हैं कैक्टस का पौधा l ये पौधे अक्सर सूखी जगह में पनपते (Thrives) हैं जैसेकि शुष्क और रेगिस्तानी इलाकों (Dry and desert areas) में कैक्टस का पौधा (Cactus Plant In Hindi) पाया जाता है। यह वनस्पति कम पानी में पनपती है। तो प्रिय पाठको आइये हम आज कैक्टस पौधे के बारे में जानेंगे और बात करेंगे।
कैक्टस के बारे में जानकारी 🌵 About Cactus Plant
- कैक्टस का पौधा (Cactus Plant In Hindi) विश्व की रेगिस्तानी जगहों पर पाया जाता है। विश्व में सहारा रेगिस्तान, अफ्रीका इत्यादि में कैक्टस बहुतायत से मिलता है। भारत के थार मरुस्थल में भी कैक्टस बहुत अधिक पाया जाता है। पूरी दुनिया में करीब 2 हजार प्रकार के कैक्टस प्लांट पाये जाते है।
- वैसे तो कैक्टस प्लांट केवल रेगिस्तानी और शुष्क इलाको में ही उगते (Rising) है। परन्तु कुछ खास किस्म के कैक्टस पौधे वर्षा वनों (Rain forests) में भी पाये जाते है।
- कैक्टस का पौधा कुछ इंच से लेकर कई फुट बड़ा हो सकता है। कुछ कैक्टस पौधे 50 से 65 फुट बड़े होते है। इनका वजन भी करीब 2 टन होता है। “मैक्सिकन जियांट कार्डन” कैक्टस दुनिया का सबसे बड़ा कैक्टस प्लांट है। इस पौधे की लंबाई करीब 65 फ़ीट है।
- कैक्टस एक गूदेदार खास किस्म (Pulpy) का पौधा है। इस पौधे के तने मोटे होते है जिसमें पानी भरा होता है। यह पानी इन पौधों के तनों में विशेष प्रकार से संरक्षित रहता है। कैक्टस पानी की कमी होने पर इस संरक्षित पानी का उपयोग करता है। प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) का कार्य भी पौधे का तना और टहनियां करती है। कैक्टस में पानी उसकी जड़ो की सहायता (Help) से आता है। इसकी मुख्य जड़ लम्बी और मजबूत (Strong) होती है। यह जड़ ही जमीन के नीचे से पानी खिंचती है।
- कैक्टस पौधे में मौजूद पानी सामान्य पानी से मोटा जैल रूपी होता है। यह पानी रेगिस्तानी इलाकों में सफर कर रहे लोगो के लिए वरदान की तरह है। पानी बेस्वाद होता है लेकिन इसे पीने से कोई नुकसान नही है। कैक्टस प्लांट में मौजूद यह पानी पौधे को भी शुष्क और अत्यधिक तापमान से बचाता है। पौधे के तने और टहनियों पर वैक्स (Wax on twigs) होती है जो इसके पानी को बचाती है। अत्यधिक तापमान के कारण (Due to excessive temperature) तने के छिद्रों से पानी (Water from stem pores) बाहर निकलता है जिससे पानी की हानि होती है। कैक्टस पर मौजूद वैक्स इस पानी को अंदर ही रोके रखती है।
- कैक्टस पौधे (Cactus Plant) पर कांटे पाये जाते है। ये कांटे इन पौधों को जीव जंतुओं से बचाते है। कैक्टस के कांटे उसकी पत्तियां ही है। विपरीत परिस्थितियों (Adversity) में भी कैक्टस पौधा रह पाता है जिसका मुख्य कारण इसके तने और टहनियों पर कांटो का होना है। कुछ किस्म के कैक्टस में कांटे करीब 6 इंच तक होते है। कुछ कैक्टस प्रजाति के कांटे जहरीले (Thorns poisonous) होते है।
- कैक्टस प्लांट्स की हर किस्म एक दूसरे से काफी अलग होती है। इनका आकार और आकृति में भिन्नता (The difference) होती है। कैक्टस का रंग भी एक दूसरे से अलग होता है। ज्यादातर कैक्टस का रंग हरा होता है।
- दिखने में यह पौधा बदसूरत (Unattractive) होता है लेकिन इस पौधे पर सुंदर फूल लगते है। इसलिए कैक्टस को सजावट के तौर पर भी लगाया जाता है। कैक्टस के फूल पीले, लाल, गुलाबी, नीले, सफेद इत्यादि रंगों में होते है।
- कैक्टस प्लांट पर लगने वाले फूल पूरे दिन या कुछ हफ़्तों तक (For a few weeks) भी खिले रहते है। कुछ खास प्रकार के कैक्टस फूल रात को ही खिलते है।
- दुनिया में कई जगह कैक्टस पौधे को सलाद के रूप में खाया (Eaten as a salad) जाता है। इनका तना और टहनियां मेक्सिको जैसे इलाको में खायी जाती है। इन पौधों में पाये जाने वाले जैल का सूप बनाकर भी पिया जाता है। कुछ प्रजाति के कैक्टस पर फल (The fruit) भी लगता है।
- कैक्टस पौधे (Cactus Plant) का जीवनकाल उसकी प्रजाति पर निर्भर करता है। कुछ प्रजातियों का जीवनकाल (Lifetime of species) करीब 15 वर्ष तो कुछ का करीब 300 वर्ष तक हो सकता है।
अनुकूलन कैक्टस के पौधे का 🌵 Adaptations in Cactus
- कैक्टस का पौधा सभी पौधों में अनोखा (unique) होता है इसे आसानी से पहचाना जा सकता है l
- लगभग प्रत्येक प्रजाति के कैक्टस (Cactus of each species) के पौधे पर काटे पाए जाते हैं, यह एक रेगिस्तानी पौधा है, कैक्टस के पौधे में कांटे ही नहीं बल्कि बहुत सुंदर रंग-बिरंगे फूल (Beautiful colorful flowers) भी आते हैं, कैक्टस के पौधे मोटे तने के होते हैं तथा यह 40 फीट लंबे तक हो सकते हैं l
- इन विशालकाय कैक्टस पौधों (Giant Cactus Plants) को देखने के लिए प्रकृति प्रेमी (nature lover) अक्सर रेगिस्तान में बने कैक्टस पार्कों में जाते हैं, कैक्टस पौधे की कई प्रजातियां पाई जाती है, इनमें सबसे छोटी प्रजाति 3 इंच की फिशहूक कैक्टस (fishhook cactus) है तो वहीं 40 फीट लंबा सगुआरो कैक्टस (saguaro cactus) भी होता है l
- गर्मी के मौसम में जब पानी उपलब्ध नहीं (No water available) होता है तो कैक्टस के कई पौधे अपनी पत्तियां गिरा देते हैं और निष्क्रिय हो जाते हैं, लेकिन ऐसी अवस्था (State) में भी कैक्टस का पौधा फोटोसिंथेसिस की प्रकिर्या (Process of photosynthesis) से अपना भोजन बनाता रहता है इसका हरा तना फोटोसिंथेसिस से पौधे के लिए खाना बनाता है, पत्तों के ना होने से कैक्टस काफी पानी बचा लेता है, क्यों की पत्तियों की सतह (Leaf surface) से अधिक मात्रा में पानी वाष्पीकृत होता है l
सबसे बड़ा कैक्टस का पौधा कहां पाया जाता है 🌵 largest cactus plant and where is it found?
- सबसे बड़े आकार (Shape) का कैक्टस का पौधा सगरुआ है जोकि आर्कसेंटस कैक्टस (arborescent cactus) कि प्रजाति (species) का एक प्रकार है, यह कैक्टस का पौधा 40 फीट तक लंबा हो होता है, यह पौधा अमेरिका के एरिजोना राज्य के रेगिस्तान (US State of Arizona Desert), मैक्सिको के रेगिस्तान (Desert of mexico) तथा कैलिफोर्निया के पहाड़ी इलाकों (Hilly areas of california) में भी पाया जाता है l
शुभ होते है या अशुभ 🌵 auspicious or inauspicious
कैक्टस के पेड़ बहुत से लोगो के घरो की शोभा होते है यह एक सदा बहार पेड़ है l जो चाय तो नहीं देता पर आप में एक नयी ऊर्जा भरने का काम ज़रूर (Sure) करता है l पर यह भी सच है ऐसे बहुत से लोग है जो इसे अशुभ मानते है “तो क्या कैक्टस के पेड़ अशुभ है” यह उनकी अपनी सोच (Thought) है पर क्या यह सोच सही है या गलत बहुत से ऐसे पौधे होते है जो शुभ और सकारात्मकता का प्रतीक है और बहुत से अशुभ या नकारात्मक (negative energy) का प्रतीक l ऐसे ही नकारात्मकता के कारन इस तरह के पौधो को घर में रखना तो दूर आस पास निकलने की इज़ाज़त भी नहीं l लेकिन सवाल यह उठता है की क्या कैक्टस भी उन्ही अशुभ पौधो में से एक है जो नकारात्मक ऊर्जा (cactus negative energy) को बढ़ता है… तो चलिए फिर आज हम इसी बारे में जानेगे की कैक्टस शुभ है या अशुभ और इसके महत्व क्या है l
मन मुटाव को खत्म करे 🌵 Get rid of your mind
बहुत से ऐसे शोध्कर्ता (Researcher) है जिनका मन है की कैक्टस के काटे घर में होने वाले मन मुटाव को खत्म कर उसे खुद में समां लेता है अगर हम आप उनकी सहमत हो तो इसका अर्थ हुआ वह दुसरो की समस्याओ (problems) को खुद तक रखता है l और परिवार (family) में शांति (Peace) लता है ऐसे में इसे अशुभ कहना हमारा स्वार्थ (Selfishness) कहलायेगा l कुछ लोगो का यह भी कहना है की कैक्टस अपने जीवन शैली के विपरीत काम करता है मतलब मान लीजिये की यह रेगिस्तान का पौधा (Desert plant) है ऐसे में इसे हम यदि अपने घर में लगते है तो यह हमारे घर को पहला भरा रखेगा l तो आप खुद ही सोचिये यह शुभ हुवा या अशुभ l
बढती संख्या कैक्टस के पौधे लगाने की 🌵 Increasing number of cactus plants
हाल ही में एक शूद किया गया जिसमें वर्ष वैज्ञानिक (Year scientist) का यह मन्ना है की कैक्टस को लगाने की संख्या (Number) धीरे धीरे (slowly) बढ़ रही है ये अब इसे २३५ प्रतिशत लोग (235 percent people) पिछले के मुकाबले अपने घरो में लगाने के बारे में सोच रहे है| समय बदल रहा और लोगो की सोच भी अब बदल (change) रही पहले के समय में यदि गलती (mistake) से भी यह किसी के घर के सामने निकल जाता था तो लोग इसे निकल फेकते थे क्युकी उनका मन्ना था यह घर में बीमारिया (Sickness) लाता है और यह चीज मैं खुद (self) भी देखी है l मेरी नानी के यहाँ इस पौधे से लोग बहुत डरते थे और जब मैं उनसे पूछती की वह ऐसा क्यों करते है तो वह कहते की यह लोगो को बीमार कर देगी l पर अब मैं उनकी इस सोच के बारे में सोचती हु तो मुझे हैरत (Surprised) होती है l जितना मैंने अब तक इसके बारे में पढ़ा और लिखा उससे यह बात तो साफ जाहिर है की यह किसी भी तरह से अशुभ नहीं l
- अगर आप के अनुसार (According) कैक्टस एक सकारात्मक (positive) पौधा है जोकि अपने काटो में किसी भी तरह की नकारात्मकता (negativity) को सोख लेता है तो आप इसे घर के आंगन या बालकिनी में लगाए l
- कैक्टस को कभी भी घर के सामने वाले दरवाजे (Front door) पर न लगाए क्युकि negativity के साथ साथ यह सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) को भी खुद में समां लेता है l
- मैंने बहुत से लोगो के मुँह (mouth) से यह सुना है की वह कैक्टस को अपने किचेन के विंडो पर रखना पसंद करते है क्युकि उनका यह मानना है की यह खाने के स्वाद (taste) को खराब होने से बचता है l इसमें कितनी सच्चाई है यह तो मैं नहीं जानती है पर मैंने वाले इसे मानते है l
- कैक्टस घर की विंडो सेल (Window cell) पर बहुत अच्छे दीखते है आप यहाँ छोटे कैक्टस के पेड़ रखे l
कैक्टस क्यों लगाना चाहिए ? 🌵 Why should cactus be applied ?
- कैक्टस काफी आसानी (Quite easily) से लग जाते है इसे लगाने से लेकर इसके रख रखो में आप को ज्यादा मिनट नहीं करनी पड़ेगी| यदि आप इसे महीने भर के लिए घर में अकेले छोड़ दे (Leave home alone) तो भी इसके सेहत पर कोई बुरा प्रभाव (Bad influence) नहीं पड़ेगा l
- कैक्टस के लिए ऐसे गमलों को चुर्न , जिसके तली से गमले में जमा अत्यधिक पानी के निकलने की अच्छी व्यवस्था (arrangement) हो । इसके पौधे बलुआ मिट्टी (Sand clay) में अच्छी तरह से पनपते हैं , क्योंकि यह मिट्टी पानी को जमा नहीं रखता है ।
- लघुचित्र (Miniatures) यानी बहुत छोटे – छोटे कैक्टस जिसे कप साइज के मटका (Pot ) में लगाया जा सकता है आजकल खूब चलन (trend) में है ।
- इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान है । कहीं भी कैक्टस लगाएं , उसके पृष्ठभूमि (background) में या आसपास कैक्टस की बड़ी पेंटिंग या फोटो जरूर लगाएं । सारे अंधविश्वासों (Superstitions) को दरकिनार (Bypassing) करते हुए अगर कैक्टस को आप बैठक का कमरा (drawing room) में लगा रहे हैं , तो सोफे पर कैक्टस की तसवीरवाले (Pictures) बने कुशन कवर रखें । एक बड़े पॉट में कई तरह के कैक्टस को एक साथ लगाएं । कैक्ट्स के साथ प्रसारित (circulate) पौधे को भी लगा सकते हैं । इन दोनों का मेल (combination) बहुत ही अच्छा दिखता है । जब कभी भी कैक्टस की साफ-सफाई (cleanliness) से जुड़े काम कर रहे हों , तो रबड़ दस्ताने (The gloves) का इस्तेमाल करें । इससे आपके हाथ इसके नुकीले कांटों से बचे रहेंगे।
निष्कर्ष 🌵 The conclusion
तो मेरे प्यारे प्रिय पाठको और मेरे दोस्तों ये रही कैक्टस के पौधे से जुडी कुछ ख़ास (Something special) बातें जिसमें मैंने आप को कैक्टस के शुभ और अशुभ होने के बारे में बताया| इसके साथ ही मैं यही कह सकती हु यदि आप मानते है की यह शुभ है तो यह शुभ और यदि मानते है यह अशुभ है तो यह अशुभ यह सिर्फ (enough) आप की सोच पर निर्भर (Dependent) करता है की आप इसे किश तरह से देखते हो|