डांस कैसे सीखे ? ✅❤️ Dance के 10 आसन तरीका How to Learn Disco Dance 🧇 Tips in Hindi
How to Learn Dicso Dance ? or How do you do a disco dance?
आज कल के समय में डांस सीखना आसान नहीं है क्यों की आज बड़े बड़े स्टेप और नये युवाओ में कलाकारी के साथ खुद का मुकाबला मुस्किल लगता है | वैसे डांस या नाचते समय अपने मन के भाव और भावनाओ को सही तरह से व्यक्त करना होता है। आम तौर पर बहुत से लोग ये सोचते है डांस में क्या करना है वो तो हम भी कर सकते है, तो दोस्तों में यहाँ शादी के मुर्गा डांस या नागिन डांस की बात नहीं कर रहा 😂😂 मैं यहाँ प्रोफेशनल डांस Professional Dance की बात कर रहा हूँ | नृत्य करना भी एक अद्भुत और ख़ुशी जाताने की एक कला है जो युगों युगों से, देवो के ज़माने से चली आ रही है, नृत्य डांस को सिखने के लिए आज की पोस्ट को ध्यान से पढ़ना जरुरी है, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो यह पोस्ट को पढना यही छोड़ दीजिये। 🥶🥶 पूरी दुनिया में लोग अपने धर्म और माहोल के अनुसार अलग-अलग तरह का डांस करते है। जैसी वहां की परम्परा होती है ! जैसे की हमारे भारत में छेत्रिय नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, भरतनाट्यम जैसे डांस है। वैसे ही दूसरे देशो के भी डांस है, आज कल डांस के इतने ज्यादा स्टाइल बढ़ गए है की जितने नाम बताऊ उतने कम है। जैसे की हिपहॉप, ब्रेक फ्री, लिरिकल, बॉलीवुड डांस और बहुत से दूसरे डांस। तो चलिए जानते है डांस कैसे सीखे डांस सिखने का तरीका क्या है।

डांस कैसे सीखे (डांस सिखने का तरीका)
डांस मुख्यता दो तरह के होते है एक तो जो बस अपनी मौज मस्ती में रहने के लिए डांस करते है, ऐसे मस्ती से भरे 🤣🤣 लोगो को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की वह कैसा डांस कर रहे है, ऐसे लोग शादी या बर्थडे पार्टी या किसी भी मौहौल में कही पर भी धकाधक डांस करना और मजे लेना शुरू हो जाते है। और दुसरे वो लोग जो ढंग का अच्छी तरह से डांस करते है फिर उनका डांस थोड़ा क्यों ना हो। अगर आप पहली केटेगरी में आते है तो कोई बात नहीं आप अपनी मौज में डांस Independent Free Style Dance करे लेकिन जो लोग दूसरी केटेगरी में आते है यानी की डांस करते है या अच्छा डांस सीखना चाहते है उन्ही के लिए यह आज का पोस्ट है जिसमे डांस सिखने के तरीके बताये जायेगे।
learn dance online, how to learn dance step by step on Bollywood songs, how to dance basics, how to dance for beginners, basic dance steps for wedding, dance steps for girls, learn dance steps videos download, dance moves
(1) डांस स्टाइल पसंद करे
जब आप डांस में बिलकुल नये होते है तब आपके पास 2 चॉइस होती है।
- कोई भी एक डांस स्टाइल पर फोकस करे और वही सीखे जैसे की माइकल जैक्सन ब्रेकडांस में फेमस था।
- आप मल्टी स्टाइल का डांस सीखे। अगर आप पहली बार किसी स्पेशल डांस की तैयारी करना चाहते है जैसे की कॉलेज फंक्शन के लिए भरतनाट्यम सीखना चाहते है तो पहली केटेगरी में जा सकते है। और आप रेगुलर डांस करना चाहते है तो मल्टी डांस ही सीखे। बस बेसिक step by step स्टार्ट कर दीजिये।
(2) रिसर्च करे जानकारी निकाले
आपने गूगल पर सर्च किया dance tips in hindi और आप आ गया हमारी वेबसाइट पर, यहाँ आपको डांस के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गयी। वैसे ही आपको डांस के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर के इनफार्मेशन पढ़नी है और इस तरह पूरा रिसर्च करना है। इस तरह आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की डांस कैसे करना होता है या डांस कैसे सीखना होता है।
(3) ऑनलाइन डांस वीडियो देखे
अगर किसी भी कला को सीखना हो तो उसे सबसे ज्यादा देख कर और कर के ही सीखा जाता है। ऑनलाइन डांस वीडियो देख कर आप घर बैठे आसानी से फ्री में डांस सिख सकते है। यूट्यूब पर ऐसे बहुत से best dance channels है जो बेसिक से लेकर एडवांस तक का पूरा डांस सिखाते है। यूट्यूब पर आप किसी भी सॉन्ग का dance tutorial वीडियो देख कर भी step by step डांस सिख सकते है।
(4) डांस शो और मूवीज देखे
आप सोच रहे होंगे यहाँ पर में बार बार देखने की बात क्यों कर रहा हु तो दोस्तों इसी तरह डांस सिखने का जनून आता है और किसी को देख कर ही उसके जैसा डांस करने का मन करता है। बेस्ट डांस मूवी की लिस्ट निकाले और 4 दिन में एक बाद एक मूवी जरूर देखे। और टीवी पर आनेवाले डांस शो को तो आप देखते ही होंगे।
(5) लाइव परफॉरमेंस का मज़ा
आपकी सिटी या सिटी के आसपास में कही पर भी किसी फेमस डांसर का लाइव परफॉरमेंस हो तो उसे अटेंड ज़रूर करे क्यों की यही वह जगह है जहा आपको फन के साथ बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। यह नहीं कर पाते तो अपनी स्कूल कॉलेज में होने वाले डांस परफॉरमेंस को तो अटेंड करे ही।
(6) डांस क्लासेस ज्वाइन करे
अगर आप चाहते है की कोई टीचर हो जो आपको डांस सिखाये तो डांस क्लासेस ज्वाइन कर लीजिये। यह डांस टीचर आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक का सब कुछ सीखा सकते है बस आपको अपना कुछ टाइम और उनकी फीस देनी होगी। जेब में पैसे कम है और डांस सिखने का जबरदस्त पैशन है तो आप घर पर भी डांस सिख सकते है, जरुरी नहीं की डांस क्लास ज्वाइन कर के ही सीखा जाये।
(7) म्यूजिक को फील करे
डांस सिखने के लिए सॉन्ग में चल रहे म्यूजिक, बीट और लिरिक्स को फील करना पड़ता है। एक बार अगर आपने सॉन्ग फील करना सिख लिया तो स्टेप अपने आप बहार निकलेंगे। सॉन्ग फील करने के लिए घर पर म्यूजिक सिस्टम है तो बहुत अच्छी बात है, अगर नहीं है तो हैडफ़ोन तो होने ही चाहिए। मोबाइल में हैडफ़ोन लगाए और एक ही सॉन्ग को 5-6 बार सुने। फिर समझने की कोशिश करे की लिरिक्स, बीट और म्यूजिक के हिसाब से डांस कैसे करना चाहिए डांस स्टेप कैसे होने चाहिए।
(8) लर्न बेसिक डांस स्टेप्स
में मानता हु की हर एक बंदे में वह quality छुपी है जिससे वह awesome dancer बन सकता है। आप यूनिक हो सो अपनी यूनिकनेस को पहचानने के लिए हैडफ़ोन लगाए, सॉन्ग प्ले करे और अपने फेवरेट सॉन्ग को फील करे उसकी बीट, म्यूजिक को पकडे और धीरे धीरे अपने हाथ पैर हिला कर स्टेप करना शुरू कर दीजिये। बस सिंपल ही बेसिक डांस करे यानी की जो आपने यूट्यूब वीडियोस में बेसिक डांस स्टेप देखे है उन्ही स्टेप को सॉन्ग के साथ अटैच करने की कोशिश करे। कोई भी बच्चा पैदा होते ही दौड़ने नहीं लगता इसलिए आप भी घबराये मत और धीरे धीरे आसान स्टेप करे।
(9) अपनी स्टाइल में डांस करे
क्या आपने ABCD Any Body Can Dance Movie मूवी देखि है? उसमे पता है लास्ट में जब उनके डांस स्टेप्स चोरी हो जाते है तब वोह लोग अपनी खुद की स्टाइल में डांस करते है वोह भी बिना कोई dance steps प्लानिंग किये। बिलकुल उसी तरह आप भी जब डांस सिख रहे हो तब 1 ऐसा शॉर्ट टाइम निकाले जिसमे अपने फेवरेट सॉन्ग पर आपको जैसा आये वैसा अपनी धुन पर डांस करना है वह भी बिना किसी स्टेप्स की प्लानिंग किये। इस तरह डांस करने से आप पूरी तरह से खुल जायेगे और खुद का एक यूनिक स्टाइल भी डेवेलोप होगा।
(10) डांस प्रैक्टिस करे
टिप्स या जानकारी जितनी चाहे ले लो लेकिन जब तक ठीक से प्रैक्टिस नहीं करोगे तब तक कुछ नहीं आएगा। आप चाहे कितने भी बिजी हो अगर डांस सीखना चाहते है तो डांस प्रैक्टिस के लिए अपना टाइम जरूर निकाले। प्रैक्टिस ही डांस सिखने का तरीका है जिससे आप बहुत जल्द खुद को अच्छा डांसर बना सकते है। हो सके तो तो शीशे के सामने प्रैक्टिस करे ताकि अपनी गलतिया पता चल सके।
सॉन्ग और म्यूजिक सुनते वक़्त डांस स्टेप्स 2 तरह से बना सकते है।
(1) सॉन्ग की बीट को पकड़ कर उसके हिसाब से डांस स्टेप्स सेट कर सकते है और
(2) जो सॉन्ग सुन रहे है उसके बोल यानी की शब्द (lyrics) के हिसाब से डांस स्टेप्स कर सकते है।
जैसे की एक सॉन्ग है आसमान को ज़मीन ये जरुरी नहीं, हमारी अधूरी कहानी – इस लिरिक्स में हम आसमान में ऊपर की तरफ हाथ और ज़मीन में निचे की तरफ हाथ कर के डांस स्टेप्स बना सकते है। सो आप जब भी कोई सॉन्ग सुने तो उसकी बीट और लिरिक्स को पकड़ कर डांस स्टेप्स बनाने की कोशिश करे।
डांस सिखने के साथ अपनी हेल्थ पावर को भी बनाये रखे क्यों की डांस सीखते वक़्त आपकी काफी एनर्जी बर्न हो सकती है जिसे वापस बैकअप करने के लिए अच्छा खाना होगा और ज्यादा पानी पीना होगा। बस ये 2 सिंपल बातों को याद रखिये और ऊपर दी गयी 10 dance tips को फॉलो करे। आप आसानी से बेसिक डांस तो सिख ही जाओगे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।