Lockdown: के बीच घर और ऑफिस के काम में रखें संतुलन अपनाये ये तरीके Home-Office ke kaam ke beech mein santulan banae rakhen: Tips

आजकल अपने घर से ऑफिस का काम (Work From Home Tips in Hindi) करना अब सामान्य बात हो चुकी है। अधिकतर हम लोगो को या कहे सबको इसकी आदत भी पड़ चुकी है, पर घर के काम का क्या? वो भी तो करना होता है। जानिए कैसे इन दोनों जिम्मेदारियों के बीच बनाए रखें अच्छा और सरल संतुलन, आइए जानें।

  • इस दौरान आप चाहे कोई भी काम करें, लेकिन उसके लिए आप को एक अच्छा शेड्यूल बनाना बहुत जरूरी है। शेड्यूल बनाकर काम करेंगे तो घर और ऑफिस या दोनों का काम सही समय पर पूरा और ठीक से हो जाएगा।
  • आप अपने जरुरी काम करने की प्राथमिकता के हिसाब से कामों की एक सूची तैयार करें। जिसे आप किसी कागज़ पर लिख कर तांग सकते है, इस लिस्ट से आप अपने काम पर ढंग से फोकस कर पाएंगे और समय से पहले अपना काम शुरू करके, समय पर पूरा भी कर सकेंगे| दिन के अंत में अपने पूरे दिन किये कामों को एक बार रिव्यू जरूर करें।
  • आप के घर में अगर छोटे बच्चे हैं और आप अकेले परिवार में रहते हैं, तो अपने सहकर्मियों को अपनी स्थिति से अवगत कराएं। इससे आप को फायदा यह होगा कि कभी कोई काम में थोड़ी बहुत देरी भी हो गई तो आपको बहुत ज्यादा सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अगर संयुक्त परिवार में रहते हैं तो ऑफिस का काम शुरू होने से पहले घर के जितने काम निपटा सकते हैं, निपटा लें। जिसके बाद बे-झिझक होकर छोटे और प्यारे बच्चे से जुड़ी अहम् जिम्मेदारियों के लिए परिवार वालों की मदद लें।
  • अपने काम के कैलेंडर के आधार पर पति के साथ घर की जिम्मेदारियों को इस तरह से बांटें कि जिस समय आप काम करें, उस समय वह बच्चों को देखें और जब वह काम करें, तो आप बच्चों की देखभाल करें। सारी जिम्मेदारी खुद पर नहीं लें।
Working From Home Tips Productivity, Tips For Working From Home Effectively, Working From Home Tips For Success, Creative Work From Home Tips, Funny Work From Home Tips, Tips For Working From Home During Coronavirus, How To Work From Home, How To Work From Home Effectively 2020