विवाह अनुदान योजना 2019 ❤|❤ UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
आज आप को सरकार Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) की एक ऐसी योजना बताना चाहूँगा की विवाह अनुदान योजना के बारे मै राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो भारत देश के हर राज्य में इस प्रदेशीय योजना UP Shadi Anudan Yojana के लाभ अलग-अलग नाम है आज मैं आप को आपने राज्य में चलने जाने वाले विवाह अनुदान योजना Shadi Anudan Yojana के बारे मै जानकारी देने जा रहा हूँ | इस विवाह योजना की शुरुआत में प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीबो BPL धारको के परिवार की लड़किये को शादी के लिए सरकार 51,000/- देगी |
UP Shadi Anudan Yojana Introduction / About
Table of Contents
शादी अनुदान योजना UP Shadi Anudan Yojana Helpline number के लाभ और इस योजना ने लिए आवेदन कर्ता Yojna Applicant के लिए उसे स्थाई निवासी Permanent Establishment होना आवश्यक है और आप आपने राज्य के हिसाब से देख सकते है इस योजना में वार्षिक आय ग्रामीणों को रु 46800 और शहरी के लिए रु 56400 से आधिक होना आवश्यक है और इस योजना लाभ किसी भी किसी भी जाति हो वो इसका लाभ उठा सकता है
विवाहः अनुदान के लिए गरीबो को पूरा सहयोग प्राप्त होगा | शादी आनुदान हेतु आवश्यक कुछ दस्तावेज के लिए अगर आप को ऑनलाइन करना है तो आप को कुछ आवश्यक कागजात की जरुरत होगी जो उसमे कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसकी लिस्ट योजना की वेबसाइट पर दी गयी है !
आवश्यक कागजात शादी अनुदान योजना ? Document Required for UP Shadi Anudan Yojana
- कर्ता का अपना आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
- आवेदन कर्ता का शादी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- कर्ता का पास उसका अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- और आवेदन कर्ता के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना भी अनिवार्य है
- आवेदन कर्ता के पास बैंक का खाता का नंबर होना आवश्यक है
ताकि उन्हें अनुदान की राशि सीधे बैंक में मिल सके और आवेदन की कैटेगरी OBC/ST/SC है तो उनके पास जाति प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है और भी अन्य कैटगरी के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
सादी अनुदान की प्रकिया
सादी अनुदान की प्रकिया और आप को वेबसाईट पर पहुचने के बाद नए पंजीकरण पर आपको क्लिक करना होगा और आप को यह सुनिचित करना होगा की आप किस जाति के लिए आवेदन करना चाहते है सामान्य, सूचित जाति, अनुसूचित जाति Scheduled Tribe पिछड़ा वर्ग Backward Class, अल्पसंख्यक Minority group in India की जो भी श्रेणी है वह आपको चुनना होगा अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही सही भरना होगा और फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जैसा की आप को यह पर दिख रहा है जैसा की आप को ऑनलाइन फॉर्म को सही से भरने के बाद आप को जमा करे पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप को फॉर्म सरकार के पहुचं जायेगा और जब आप फॉर्म को सम्मिट पर किल्क करे और ध्यान दे की इस फॉर्म के प्रति कोपी को आप को प्रिंट कर रख सकते है और इस प्रिंट किये गए कोपी को आपको संबंधी जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण आधिकारी कार्यालय में जाकर जमा कर इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी चाहिए ऑफ़लोइन फॉर्म जिला कल्याण विभाग में जमा करना आप के आति आवश्यक है शादी अनुदान योजना की आवश्यक जानकारी
इस योजना मै विकलांक, विधवा लाभार्थी आय प्रमाण पत्र दर्ज करना आवश्यक नही है इस योजना में आवेदन के लिए कर्ता आपना रजिस्टेशन नंबर भर सकते है शादी अनुदान हेतु आवेदन शादी के तारिक से 3 महीने पहले ही स्वीकार की जाती है, व शादी के 3 महीने बाद तक स्वीकार किया जाता है शादी अनुदान एक परिवार अपनी दो बेटी के लिए ही आवेदन कर सकता है दो बेटी से आधिक के लिए अनुदान अमान्य होगा विवाह अनुदान आवेदन में बेटी की आयु 18 वर्ष से कम नही होना चाहिए और पुरुष की 21 वर्ष से कण नही होना चाहिए