कौन हैं हैकर्स और साथ ही जानिए कौन हैं भारत के बेस्ट एथिकल हैकर्स – Who Are Hackers And Also know Who Are India’s Best Ethical hackers
Computer की दुनिया में ये crime बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में सभी को अपने अपने company और business की जरुरी files को इन hackers से बचा कर रखने की जरुरत है l Hacking का नाम सुनते ही पता चल जाता है की ये एक गलत काम है क्यंकि ये illegal होता है और ऐसा करने से एक व्यक्ति को सजा भी हो सकती है l लेकिन हर बार hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी hackers एक जैसे नहीं होते, कुछ अच्छे hackers होते हैं और कुछ बुरे hackers होते हैं l अच्छे और बुरे hackers कौन होते हैं और वो क्या करते हैं, चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं l
? Hackers कितने प्रकार के होते हैं?
Table of Contents
Basically hackers तिन प्रकार के होते हैं, उनमे से दो hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम कर लोगों को नुक्सान पहुचाते हैं और एक hacker अच्छा होता है जो इन दोनों बुरे hackers से हमे बचाता है l अच्छे hacker को White hat hacker कहते हैं, बुरे hacker को Black hat hacker कहते हैं और जो इन दोनों के बिच आता है मतलब जो अच्छा और बुरा दोनों काम करता है उसे Grey hat hacker केहते हैं l
Black Hat
Hacker-Black hat hacker वो होते हैं जो बिना आपके इजाजत के आपके computer में घुश जाते हैं और आपके personal data को चुरा लेते हैं जैसे corporate data, fund transactions details, ATM card details इत्यादि जैसी बहुत सी चीजें जो Computer में हम रखते हैं जिसको ये hackers चुरा लेते हैं और हमारी मज़बूरी का गलत फ़ायदा उठा कर हमसे फिरौती मांगते हैं l Black hat hackers बहुत ही बुरे होते हैं और ये अपने फायदे के लिए दूसरा का नुक्सान करते हैं l
White Hat Hacker
White hat hackers वो लोग होते हैं जो Black hat hacker का पूरा उल्टा काम करते हैं यानि की ये hackers इजाजत लेकर computer की security को check करते हैं, वो सिर्फ ये जानने के लिए करते हैं या किसी company की मदद करने के लिए करते हैं की उनका system का security कितना मजबूत है और क्या उस security को आसानी से तोडा जा सकता है या नहीं l White hat hackers को हम Ethical hacker भी कहते हैं l
Grey Hat Hacker
Grey hat hacker वो होते हैं जिनका व्यक्तिगत रूप से कोई इरादा नहीं रहता है की वो दुसरो की Computer के data के साथ कुछ खिलवाड़ करें या उनके system को ख़राब करें और उनके बदले में उन्हें पैसे भी नहीं चाहिये होते हैं l लेकिन फिर भी बिना इजाजत के दूसरों की Computer को अपने skills का इस्तेमाल कर hack करने की कोशिश करते हैं l वो सिर्फ hacking कैसे करते हैं वो सिखने के लिए ऐसा करते हैं इसलिए उनका मकसद बुरा नहीं होता इसलिए वो Black hat hacker नहीं है और उन्होंने बिना permission के Computer को hack करने की कोशिश की इसलिए वो White hacker भी नहीं है, तो ऐसे hacker को हम Grey hat hacker कहते हैं l

? More Hackers
इसके अलावा भी कुछ अलग प्रकार के Hackers होते हैं, जिनके बारे में निचे जानकारी है l इन्हें Miscellaneous Hacker कहते है , यह Hackers के दुसरे class को छोड़कर उन्हें उनके hacking तरीकों के लिए भी बांटा जाता है l तो चलिए इसके विषय में अधिक जानते हैं l
Red Hat Hackers
Red hat hackers उन्हें कहा जाता है जो की दोनों black hat और white hat hackers का मिश्रण हैं l वो मुख्य रूप से government agencies, top-secret information hubs, और उन सभी चीज़ें जो की sensitive information से ताल्लुक रखती है उन्हें ये hack करने के लिए target करती हैं l
Blue Hat Hackers
Blue Hat Hackers उन्हें कहा जाता है जो की अक्सर freelancer होता हैं और किसी companies के लिए काम नहीं करते हैं लेकिन उन्हें Network security, apps, software के विषय में पूरी जानकारी होती है l ऐसे hackers का इस्तमाल companies अपने products के loopholes को जानने के लिए करते हैं, इसके लिए वो इन्हें products के beta version प्रदान करते हैं और आख़िरकार वो companies को इस काम में काफी मदद करते हैं l Companies भी इन्हें काफी अच्छा पैसे प्रदान करती हैं l कई companies ऐसे ही कई competitions का आयोजन करती हैं ऐसे blue hat hackers को प्रोत्साहना देने के लिए l
Elite Hackers
ये एक social status है hackers community के बिच, जो की केवल उन्ही चुनिन्दा hackers को प्राप्त होती है जिनके पास exceptional skill मेह्जुद होता है l यूँ कहे तो वो अपने काम में सबसे माहिर खिलाडी होते हैं l सभी Newly discovered exploits इन्ही hackers के पास सबसे पहला होता है l
Script Kiddie
एक script kiddie उसे कहा जाता है जो की अपने field में बिलकुल ही non-expert होता है और वो किसी के computer systems को घुसने के लिए per-packaged automated tools का इस्तमाल करते है जिन्हें की किसी दूसरों के द्वारा लिखी गयी हों l इन्हें उन tools के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं होती है की वो कैसे काम करता है, और इसीलिए ही उन्हें Kiddie (बच्चा) जाता है l
Neophyte
ये वो hackers हैं जो की “n00b”, या “newbie” या फिर “Green Hat Hacker” होते हैं. ये लोग अक्सर hacking के field में नए होते हैं जिन्हें की hacking और उसके technologies के विषय में कुछ भी नहीं पता होता है l
Hacktivist
एक hacktivist उस hacker को कहा जाता है जो की technology का इस्तमाल social, ideological, religious, or political message को hack करने के लिए किया जाता है l इसमें ज्यादातर लोग website defacement और denial-of-service attacks का इस्तमाल करते हैं l
?भारत के कुछ Best Ethical Hackers कौन हैं ? Indian
आपको सुनने में बड़ा आश्चर्य लग सकता है लेकिन ये सच है की भारत के कुछ Ethical Hackers पुरे विस्व में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं हाँ दोस्तों ये सही बात है क्यूंकि हमारे hackers ethical hacking के field में सबसे आगे हैं l तो चलिए इन्ही Ethical Hackers के विषय में जानते हैं l ऐसे लोग जो की हमारे देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं l
- Rahul Tyagi
- Ankit Fadia
- Trishneet Arora
- Manan Shah
- Vaidehi Sachin
- Sahil Khan
ये हैं कुछ प्रसिद्ध Ethical Hackers भारत के mention किया है l