यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें ये 20 उपाय – Things That Will Make Your Marriage Possible Soon

अगर आप की शादी नहीं हो रही है तो करें ये उपाय और दूर करें वैवाहिक दोष | सामान्यता कई बार अन्य कारणों के अलावा वैवाहिक दोषों के कारण भी शादी होने में देरी होती है | ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि इन दोषों का सही समय पर उपाय कर लिया जाए. यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है तो करें ये बताए हुए अचूक उपाय | और सफलता पाए | आप की जन्म कुंडली में दिए गए योग के अनुसार, विवाह का विचार मुख्य रूप से सप्तम भाव से किया जाता है. इस भाव से ही शादी के अलावा वैवाहिक जीवन से जुड़ी अन्य बातें, पति-पत्नी के आपसी संबंध, जुड़ाव, रिश्तों में मज़बूती आदि पर चिंतन-मनन किया जाता है. आइए, इससे जुड़े उपायों के बारे में जानते हैं.

यदि आप की शादी नहीं हो रही तो करें ये 20 अचूक उपाय:

1) जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, उनको उत्तर या उत्तर-पश्‍चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए. इससे विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं. उस कमरे में उन्हें सोते समय अपना सिर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

इसे भी पढ़े - आपके दिमाग को कमजोर बना देती हैं ये 5 गलत आदतें, वक्त रहते संभल जाएं - These 5 bad habits make your brain weak, take care in time .

2) गुरुवार को विवाह योग्य लड़की को तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले कपड़े में लपेटकर रखनी चाहिए.

3) यदि लड़का या लड़की पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन तक जल चढ़ाते हैं, तो विवाह से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं.

4) जिस युवती की शादी में अड़चनें आ रही हों, उसे घर की वायव्य दिशा में सोना चाहिए.

5) अविवाहित लड़के/लड़की को ऐसे कमरे में नहीं रहना चाहिए, जहां अधूरा काम किया हो यानी कमरे के पेंट, मरम्मत आदि का काम अधूरा पड़ा हो या जिस कमरे में बीम लटका हुआ दिखाई देता हो.

6) कई बार ऐसा भी होता है कि कोई युवक या युवती शादी के लिए राजी नहीं होते हैं, तो उनके कमरे की उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट में रखें.

इसे भी पढ़े - अनुशासन के अतिरिक्त कुछ और खास गुणों के भी मालिक होते हैं कामयाब लोग, जानिए वह क्या है अच्छे गुण - Apart from discipline, successful people also possess some other special qualities, know what those good qualities are.

7) जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही हो, उनके कमरे, बेडरूम व दरवाज़े का रंग गुलाबी, हल्का पीला या ब्राइट व्हाइट रंग का होना चाहिए. इससे स्थितियों में बदलाव आएगा.

8) इसके अलावा उन्हें अपने कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में वॉटर फाउंटेन रखना चाहिए.

9) कुंआरी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार का व्रत करें.

10) गुरुवार के दिन व्रत करने के साथ ही केले के पेड़ के नीचे बैठकर बृहस्पति मंत्र के पाठ की एक माला का जाप करें.

11) यदि कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, द्वादश स्थान में मंगल स्थित है, तो जातक को मंगली योग होता है. इस योग के होने से शादी में देरी, शादी के बाद कपल्स में मतभेद, वाद-विवाद आदि समस्याएं होती हैं.

12) इससे बचने के लिए मंगली युवक या युवती मंगलवार का व्रत करें.

13) मंगल मंत्र का जाप करें और घट विवाह करें.

इसे भी पढ़े - मैच्योर और सेंसिबल बिहेवियर सीखना चाहते हैं तो अपनाए यह सभी टिप्स 😎 If you want to learn mature and sensible behaviour, then follow all these tips.

14) सप्तम में शनि स्थित होने से भी शादी-ब्याह में परेशानियां आती हैं.

15) इसके लिए ओम शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.

16) साथ ही शमी की लकड़ी, घी, शहद व मिश्री से हवन करें.

17) योग्य दूल्हे की प्राप्ति के लिए बालकांड का पाठ करना श्रेयस्कर होता है.

18) जब बेटी के पिता लड़केवालों से शादी की बात करने जाएं, तो बेटी बाल खुले रखे, तब तक जब तक पिता लौटकर घर न आ जाएं.

19) जो माता-पिता यह सोचते हैं कि उनकी बहू सुंदर व बुद्धिमान हो, तो वे गुरुवार व रविवार को बेटे के नाख़ून काटकर किचन में चूल्हे पर जला दें.

20) बेटी की शादी हो जाने के बाद विदाई के समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी-सी हल्दी और एक सिक्का डालकर बेटी के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा