मोबाइल फ़ोन के लाभ 📱 Advantages of Mobile Phones in Hindi
मोबाईल फोन के लाभ को जानना क्यों जरूरी है ?📱Why it is important to know the benefits of mobile phones?

वर्तमान युग Present era के समय में ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके पास मोबाइल फ़ोन mobile phone ना हो। यह आजकल न केवल भारत India देश में बल्कि बड़े बड़े देशो से लेकर छोटे से महाद्वीप Continent में भी और यहा तक की एक गाव small villeges यह कोई जिला district क्यों न हो यहा हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन होना एक आम बात है क्योंकि मनुष्य इसका आदि हो चूका है।पर हमें मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल use of mobile phone करते-करते यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान benefits and disadvantages क्या-क्या हैं। आज के दुनिया में मोबाइल फ़ोन ने मनुष्य को एक दुसरे से जुड़ने connect के तरीके को पूरी तरीके से बदल डाला है।
मोबाइल फ़ोन के ना होने पर आज का मनुष्य एक सेकंड के लिए भी अपना कार्य work पूरा नहीं कर सकता। आज के स्मार्ट फ़ोन smart phone से आप कॉल call कर सकते हैं, ईमेल email पढ़ सकते हैं, कई प्रकार के डाक्यूमेंट documents को एडिट edit कर के Save भी कर सकते हैं और साथ ही हम सोच think भी नहीं सकते की एक मोबाइल फ़ोन mobile phone में हम क्या-क्या कर सकते हैं।सही नज़रिए से देखा जाये तो मोबाइल फ़ोन मनुष्य human being द्वारा और मनुष्य के लिए एक अभूतपूर्व अविष्कार Phenomenal innovation है। लेकिन हर कोई यह बात तो जानता ही है कि इस पृथ्वी Earth में जिस भी चीज से मनुष्य को लाभ Benefit होता है उसी चीज से हानि Disadvantage भी होता है|
मोबाइल फ़ोन के फायदे Benefits of Mobile Phones in Hindi
अब हम बात करेंगे मोबाइल फ़ोन के लाभ के बारे में कुछ रोचक फायदे । मोबाइल फ़ोन ने मनुष्य के जीवन में बहुत बदलाव और तेज़ी लायी है –
1. संचार के माध्यम के रूप में medium of Communication
आजकल लगभग इस धरती Earth पर हर किसी मनुष्य Human being के पास सस्ता cheap हो या किफायती Luxurious , छोटा हो या बड़ा किसी न किसी प्रकार का एक मोबाइल फ़ोन तो होता ही है। मोबाइल फ़ोन होने के फायदे में सबसे ख़ास बात तो यह है की यह आसानी easily से कही भी लेके जाया जा सकता है आप कुछ ही सेकंडों में आसानी से अपने मीलों दूर के प्रियजनों और दोस्तों तथा परिवार friends and family से बात कर सकते है। आप इसका उपयोग use तब तक कर सकते है जब तक आपके मोबाइल फ़ोन पर नेटवर्क Network आ रहा हो हलाकि आज के युग में जंगल forest से लेकर बड़े शहर Metro City तक हर जगह मोबाइल टावर Mobile Towersऔर नेटवर्क Network मौजूद है।
2. सोशल मीडिया वेबसाइट से जुड़ें Connects with Social Media
आज मोबाइल फ़ोन मात्र एक मोबाइल फ़ोन नहीं रहा – एक कई प्रकार के कार्यों work purpose को पूरा करने वाला यंत्र device बन चूका है। हर दिन मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी technology में कुछ ना कुछ अपग्रेड(Upgrade) किया जा रहा है। आज के एक साधारण स्मार्ट फ़ोन में आप आसानी से फोटो ले सकते हैं, गाने या विडियो songs and videos का आनंद उठा सकते हैं, ईमेल भेज send mails , गेम खेल games सकते हैं, वीडियोस बना कर पैसे कमा सकते है| इन्टरनेट Internet से सभी प्रकार की जानकारियों Information के बारे में जान सकते हैं।
नेविगेशन आप्शन Navigation option की मदद से आप बिना कोई रास्ता खोये अपने निर्धारित final destination स्थान तक पहुँच सकते हैं। ऐसे और भी लाखों ऐसे कार्य हैं जो आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं। हम स्मार्ट फ़ोन को एक छोटा छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं। आप इस पर इंटरनेट के ज़रिये social networking website पर अपने मित्रों से बात कर सकते है|
3. व्यापार के उद्देश्य से For Business Purpose
मोबाइल फ़ोन व्यापार business के क्षेत्र में भी बहुत ही लाभ दायक beneficial साबित हुई हैं। इसकी मदद से आप अपने कंपनी company के कर्मचारियों workers से आसानी से संपर्क connect कर सकते हैं और सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। अपने कर्मचारियों को काम से जुड़े सभी जानकारियां फ़ोन पर भी समझाया और भेजा जा सकता है। आप अपने देश में बैठ कर दूर देशों में बैठे कंपनियों के साथ डील deal कर सकते हैं और विडियो कॉल video call के माध्यम से सभी मीटिंग पुरे कर सकते हैं। इससे आपको अपने व्यापार को जानने में भी आसानी होगी और व्यापार में भी बढ़ावा भी मिलेगा।
4. लोगों की शुरक्षा और क़ानूनी बातों में मदद For personal security
आज के दिन में कई अपराधिक गतिविधियाँ Criminal activities हो रहीं हैं। मोबाइल फ़ोन में GPS के द्वारा किसी भी मोबाइल फ़ोन की स्तिथि कंप्यूटर से ट्रैक track किया जा सकता है। पुलिस police भी मोबाइल फ़ोन में हुए बात-चित या संचार communication के सभी फ़ोन नंबर या मेसेज messeges के रिकॉर्ड से आसानी से बहुत सारी क़ानूनी गतिविधियों Criminal activities को रोक चुकी है।
5. आपातकाल में मदद Helpful in Emergency
अगर आप कही भी कभी भी किसी भी परेशानी में पड जाते है तो सोचिये की आप क्या करेंगे असुविधा कई प्रकार की हो सकती हैं। जैसे आपके गाड़ी की दुर्घटना हो गयी हो, और आपको अपने घर वालों से बात करना हो। या फिल आप अपना रास्ता भटक गएँ हों।हो सकता है आपका तबियत बहुत ख़राब है और आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की जरूरत हो, उस समय भी आप को मोबाइल फ़ोन की जरूरत है। अगर हम इस तरह के आपातकालीन उद्धरण सोचें तो कई हो सकतीं है इसलिए घर से बहार निकलते समय मोबाइल फ़ोन जरूर अपने साथ रखें।