राशियों के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी ? Important fact about Rashi in Hindi
राशि का क्या मतलब है ? What does zodiac mean
Table of Contents
राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ऍक्लिप्टिक) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध (constellation relationship) रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है बारह तारा समूह ज्योतिष के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड (Universe) में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम १२ बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन १२ भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है। हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन १२ तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह १२ महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा।यदि आप किसी आखबार या टीवी पर राशिचक्र को देखें या सुने तो पायेंगें कि वे सब मेष से शुरू होते हैं, यह अप्रैल-मई (April to May) का समय है। यह विषुव अयन (precession of equinoxes) के कारण है।
कैसे पता करे राशि ? How to know zodiac
ज्योतिष शास्त्र में राशि (Zodiac) का बहुत ही महत्व है, हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त (auspicious time) का निर्धारण किया जाता है, वह कार्य उसी समय में सम्पन्न किया जाता है | यह शुभ मुहूर्त भी राशि के अनुसार अलग- अलग होता है | इसलिए राशि जानना अत्यंत आवश्यक (Most important) है, शादी के समय लड़का और लड़की की राशि को देखा जाता है और उनकी कुंडली का मिलान किया जाता है | यदि राशि और कुंडली के अनुसार (According to horoscope) दोनों के गुण मिलते है, तभी विवाह तय किया जाता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि राशि (Zodiac) और कुंडली (Horoscope) का मिलान नहीं किया जाता है, रिश्ते का भविष्य (Future of relationship) सही नहीं होता है | हिंदी धर्मं में राशि को लेकर काफी मान्यता (Recognition) है और इसके बिना किसी भी प्रकार का शुभ कार्य संपन्न नहीं होता है| इस प्रकार से हम आज राशि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त (Information) करेंगे कि राशि का क्या मतलब होता है और आप अपनी राशि का निर्धारण (Determination) कैसे कर सकते है और यदि आपको अपनी राशि के बारे में नहीं मालूम है तो आप कैसे अपनी राशि का निर्धारण स्वयं ही कर सकते है|
आप नाम के द्वारा इस प्रकार से अपनी राशि चेक कर सकते है ? Check your amount by name like this
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि 12 होती है, यह इस प्रकार है-
- मेष,
- वृषभ,
- मिथुन,
- कर्क,
- सिंह,
- कन्या,
- तुला,
- वृश्चिक,
- धनु,
- मकर,
- कुंभ,
- मीन
मेष ❢ (Aries)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से आरंभ होता है, उन सभी लोगों की मेष राशि होती है, इसका चिन्ह भेड़ होता है |
वृष ❢ (Taurus)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो होता है, उनकी राशि वृष होती है, इसका चिन्ह बैल है |
मिथुन ❢ (Gemini)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह होता है उनकी राशि मिथुन होती है | इसका चिन्ह नारी व पुरुष का युग्म होता है |
कर्क ❢ (Cancer)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो होता है उनकी राशि कर्क होती है | इसका चिन्ह केकड़े के समान होता है |
सिंह ❢ (Leo)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे होता है उनकी राशि सिंह होती है, इसका चिन्ह सिंह होता है |
कन्या ❢ (Virgo)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो होता है, उनकी राशि कन्या होती है, इसका चिन्ह एक लड़की नौका में बैठी हुई है |
तुला ❢ (Libra)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते होता है, उनकी राशि तुला होती है, इसका चिन्ह एक पुरुष हाथ में तराजू लिए है |
वृश्चिक ❢ (Scorpius)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू होता है, उनकी वृश्चिक राशि है, इसका चिन्ह बिच्छू है |
धनु ❢ (Sagittarius)
अगर नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे है तो इन लोगों की राशि धनु होती है, इसका चिन्ह धनुष लिए एक पुरुष और साथ में घोड़ा है |
मकर ❢ (Capricornus)
यदि आपके नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी – है तो आपकी राशि मकर है, इसका चिन्ह मृग या हिरण है |
कुंभ ❢ (Aquarius)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द होता है, उनकी राशि कुंभ है | इसका चिन्ह कलश लिए एक पुरुष है |
मीन ❢ (Pisces)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची होता है, उनकी राशि मीन है, इसका चिन्ह दो मछलियां
जन्म के दिन से राशि जाने ? Know the horoscope from the day of birth
- 21 मार्च से 20 अप्रैल -मेष राशि
- 21 अप्रैल से 21मई -वृषभ राशि
- 22 मई से 21 जून -मिथुन राशि
- 22 जून से 22 जुलाई -कर्क राशि
- 23 जुलाई से 21 अगस्त -सिंह राशि
- 22 अगस्त से 23 सितंबर -कन्या राशि
- 24 सितंबर से 23 अक्टूबर -तुला राशि
- 24 अक्टूबर से 22 नवंबर -वृश्चिक राशि
- 23 नवंबर से 22 दिसंबर -धनु राशि
- 23 दिसंबर से 20 जनवरी -मकर राशि
- 21 जनवरी से 19 फरवरी -कुंभ राशि
- 20 फरवरी से 20 मार्च -मीन राशि