दिल्ली के किरायेदार को भी फ्री बिजली ❤?♂️ Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojana | Power Subsidy Scheme Delhi 2022
केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना’ का ऐलान करते हुए बताया कि राजधानी में अब किरायेदार प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे। इस योजना से क्या फायदा होगा, जानिए Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojana | Power Subsidy Scheme Delhi 2022 | CM Arvind Kejriwal Kirayedaar Bijli Meter Scheme | मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना दिल्ली 2022
हाइलाइट्स
Table of Contents
- दिल्ली में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojana की होगी शुरुआत
- केजरीवाल Arvind Kejriwal ने बताया कि किरायेदार लगवा सकेंगे प्रीपेड मीटर
- प्रीपेड मीटर Pre-Paid Electricity Meter के लिए एनओसी NOC का झंझट नहीं होगा
- इस्तेमाल करने से पहले प्रीपेड मीटर को रीचार्ज करना होगा

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी में किराये पर रहनेवाले लोगों की एक बड़ी मांग पूरी कर दी। अब किरायेदारों को भी यहां बिजली पर मिलनेवाली सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा। केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना’ का ऐलान करते हुए बताया कि राजधानी में अब किरायेदार प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे। इस मीटर की क्या-क्या खासियत होंगी जानिए .
मकान मालिक से नहीं लेनी होगी इजाजत
अब तक होता यह आया है कि किरायेदार बिजली पर मिलनेवाली सब्सिडी का फायदा नहीं उठा पाते, क्योंकि मकान मालिक उनसे अपनी मर्जी के मुताबिक, 7 या 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। योजना के मुताबिक, अब किरायेदार को मीटर लगवाने के लिए किसी एनओसी की जरूरत नहीं होगी।
क्या कागजात होंगे जरूरी
किरायेदार 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे। इसके लिए सिर्फ किरायानामा या किरायेदारी की रसीद और वे जहां रह रहे हैं, वहां का निवास प्रमाण-पत्र जमा करना होगा।
पहले से करनी होगी पेमेंट
प्री-मेड…जैसा की नाम से ही साफ है, कि आपको पेमेंट पहले करनी होगी। जैसे प्रीपेड नंबर, डिश टीवी का पहले रीचार्ज करना होता है फिर सुविधा मिलती है, ठीक वैसे ही अब होगा। सामान्य मीटर में पहले बिजली यूज करते हैं, फिर बिल आता है, लेकिन प्रीपेड में पहले रीचार्ज करना होगा फिर बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे।
कब नहीं कटेंगे आप के पैसे
दिल्ली में सरकार बिजली पर सब्सिडी देती है। अगर 200 यूनिट (200 Unit) से कम बिजली खपत करेंगे तो आपका कोई पैसा नहीं कटेगा। मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना में मीटर में प्रोग्रामिंग इस तरह होगी कि 200 यूनिट तक बिजली फ्री और 400 यूनिट तक आधा रेट, मतलब आधा पैसा कटेगा।
कैसे किराये के घर में लगवा सकते हैं प्री-पेड मीटर
अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि तीन अलग-अलग नंबर पर कॉल करके यह मीटर लगवाया जा सकता है। इसके लिए कुछ लाइन चार्ज जरूर देना होगा। फोन करने के बाद शख्स खुद आकर मीटर लगाकर जाएगा। इन नंबरों पर फोन कर किरायेदार घर बैठे मीटर लगवा सकते हैं
- बीएसईएस यमुना का नंबर: 19122
- बीएसईएस राजधानी का नंबर: 19123
- टाटा का नंबर: 19124
दिल्ली के प्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी आपने तो दिल्ली मे रहने वाले किरायेदारो के लिए बिजली मीटर लगवाने की घोषणा कर दी लेकिन क्या मकान मालिक इस के लिए अपनी परमीशन देंग…+