Agneepath Scheme: क्या है अग्निपथ योजना? साल 2022 में गूगल पर सबसे अधिक बार लोगो ने सर्च किया ये योजना

Google ने साल 2022 के सर्च लिस्ट को जारी कर दिया था.

Agneepath Scheme: भारत की केंद्र सरकार ने 14 जून, २०२२ को इस रोजगार योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत भारतीय सेना में युवाओ को 4 साल के लिए नौकरी दी जाती है. इसमें सबसे अधिक बार सर्च किया जाने वाला टॉपिक What is Agnipath Scheme‘ है. इसके बाद, इस कैटेगरी में NATO, NFT और PFI जैसे प्रमुख टॉपिक खोजे गए थे | गूगल प्रत्येक वर्ष अपनी सर्च लिस्ट जारी करता है. गूगल की ओर से कुल नौ कैटेगरी में इस लिस्ट की घोषणा की जाती है. इसमें व्हाट इज, हाउ टू, मूवी, नीयर मी, स्पोट्स इवेंट्स, प्यूपील, न्यूज इवेंट और रेसीपी शामिल हैं. अग्निपथ टॉपिक को ‘व्हाट इज’ की कैटेगरी टॉप पर रखा गया है. ‘व्हाट इज’ कैटेगरी के टॉप- 10 लिस्ट में Agneepath Scheme, NATO, NFT, PFI, square root of 4, surrogacy, solar eclipse, Article 370, metaverse और myositis शामिल हैं.

क्या है अग्निपथ स्कीम

भारतीय सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की शुरुआत की गई है. यह एक सरकारी स्कीम (Government Scheme) है, जिसके तहत आवेदकों को अग्निवीर पद के लिए भर्ती किया जाएगा. इस योजना के तहत केवल भारतीय सेना में ही नहीं, ​बल्कि एयरफोर्स और इंडियन नेवी में भी भर्ती की जाएगी. हालांकि इनकी भर्ती चार साल के लिए होगी और 4 साल बाद 75 फीसदी युवाओं को घर भेज दिया जाएगा और सिर्फ 25 फीसदी युवाओं को ही स्थायी भर्ती दी जाएगी. केंद्र ने 14 जून को इस नई योजना की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़े -   रक्षाबंधन पर अपनी बहन को क्या गिफ्ट करें, जानिए यह टिप्स - What to gift your sister on Rakshabandhan, know these tips ?

अग्निपथ स्कीम के तहत कौन पात्र

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17.5 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र 23 वर्ष है. साथ ही वह 10वीं का एग्जाम 45 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो. इसके अलावा, सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए. आवेदक अगर शाररिक तौर पर मापदंड़ों को पूरा करता है, तो ही वह इस योजना के तहत पात्र है.

कैसे करें आवेदन

आवेदक इस योजना के तहत इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आवेदन फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें सभी जानकारी भरकर आवेदन को पूरा किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े -   NASA क्या है और क्यों है इतना प्रसिद्ध - What is NASA and why is it so famous

कितनी होगी सैलरी

अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की सैलरी हर महीने 30 हजार रुपये दी जाएगी. इसमें से 9 हजार रुपये कटौती करके सेवा निधि फंड में जमा किया जाता है. 4 साल के नौकरी के बाद यह पैसा उन्हें वापस कर दिया जाएगा.
Google Year in Search 2022: टॉप सर्च लिस्ट में गूगल पर और क्या?

भारत में सबसे ज्यादा बार इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया गया है. हाउ टू डाउनलोड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी ज्यादा सर्च किया गया है. साथ ही Death of Lata Mangeskar, सिद्धू मूसेवाला, Russia-Ukraine war, UP चुनाव और भारत में COVID-19 केस आदि टॉपिक को भी खोजा गया है.