यूट्यूब क्या है और इसका उपयोग कैसे करे ? / What is YouTube and how to use is?
YouTube, इंटरनेट / Internet की दुनिया का दूसरा सबसे मशहूर नाम है. शायद ही आपके आसपास ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर / Smartphone User हो जो इसके बारे में ना जानता हो, और इसका इस्तेमाल ना करता हो, आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की कुल आबादी में से लगभग 4 अरब लोग आज विश्व में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. और इनमें से 95% लोग यूट्यूब जरूर चलाते हैं, जब बात हो इंटरनेट से कुछ सीखने की या उपरोक्त आंकड़े दर्शाते हैं कि यूट्यूब ही दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म / Video Streaming Platform है, अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको यूट्यूब के बारे में ये सब क्यों बता रहे है? मनोरंजन / Entertainment करने की तो अधिकतर लोग वीडियो देखने के लिए इसी वीडियो प्लैटफॉर्म पर आते हैं.इस लेख में हम आपके लिए यूट्यूब से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां / Important Information लेकर आए है,
Table of Contents
YouTube क्या है / What is YouTube
इस वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म / Video Sharing Platform को पहली बार इंटरनेट पर साल 2005 में लांच किया गया. और देखते ही देखते कुछ ही सालों में यह साइट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई, क्योंकि, YouTube पर वीडियो देखना सबके लिए फ्री / Free था और आज भी यह मुफ्त ही बना हुआ है, इसलिए, रोजाना बड़ी संख्या में यूजर्स द्वारा मनोरंजन, शिक्षा, खेलकूद इत्यादि क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, ना सिर्फ मनोरंजन बल्कि आज तो यूट्यूब पैसे कमाने की मशीन बन चुकी है, लाखों क्रीएटर्स / Creators इस वीडियो प्लैटफॉर्म पर अपना करियर बना चुके हैं, क्योंकि, इंटरनेट से पैसे कमाने के साधनों में यूट्यूब भी शामिल है, आप इस वीडियो प्लैटफॉर्म का उपयोग मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप तथा कम्प्यूटर द्वारा कर सकते हैं, लेकिन, अभी तक आपने यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरु नहीं किया है, तो आइए जानते हैं यूट्यूब पर वीडियो कैसे देखते हैं?
YouTube का इस्तेमाल कैसे करें / How to Use YouTube
यूट्यूब का इस्तेमाल आप दो प्रकार से कर सकते हैं |
- YouTube App
- YouTube Website
सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स / Android Smartphone में YouTube App प्री-इंस्टॉल / Pre-Install आता है, इसलिए, आपको इसे अलग से डाउनलोड / Download करने की कोई जरुरत नहीं रहती है, बस, एप आइकन पर एक बार टैप करें और यूट्यूब लॉन्च हो जाएगी, यह एप एंड्रॉइड के अलावा सभी मुख्य डिवाइसों के लिए मुफ्त उपलब्ध है, जिसे संबंधित प्लैटफॉर्म के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है आइफोन यूजर्स / I-Phone इसे एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और विंडॉज यूजर्स / Window User के लिए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर / Microsoft Store पर उपलब्ध है, एप के अलावा दूसरा तरीका है यूट्यूब वेबसाइट के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाए. आप बिना किसी एप इंस्टॉल करें केवल ब्राउजर में https://youtube.com टाइप करके अपना मन पसंद वीडियो देख सकते हैं.
YouTube में Login कैसे करें?
स्टेप: #1 – एप ओपन करें
सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में इंस्टॉल यूट्यूब एप ओपन करना है. इसे ओपन करने के लिए एप आइकन पर एक बार उंगली से टैप करें.
स्टेप: #2 – प्रोफाइल पर टैप करें / Tap Profile
अब Profile पर टैप करें. यह आपको दाएं तरफ ऊपर कोने में मिलेगा. जिसमें यूजर का आइकन दिखाई दे रहा होगा. इसके ऊपर टैप करने के बाद “SIGN IN” बटन पर टैप करके आगे बढ़े |
स्टेप: #3 – ईमेल आइडी दें साइन / Sign E-mail ID
इन बटन पर टैप करने के बाद आपसे गूगल अकाउंट / Google Account की ईमेल आइडी मांगी जाएगी, तो आप अपनी जीमेल आइडी / Gmail ID यहां एंटर करके Next करें.
स्टेप: #4 – पासवर्ड एंटर करें / Enter Password
साइन-इन बटन पर टैप करने के बाद आपसे गूगल अकाउंट की ईमेल आइडी मांगी जाएगी. तो आप अपनी जीमेल आइडी यहां एंटर करके Next करें
स्टेप: #5 – यूट्यूब चलाएं / Use YouTube
सबकुछ सही होने पर आपकी जानकारी वेरिफाई होते ही आपका साइन-इन स्वीकार कर लिया जाएगा. और इसे जाचने के लिए आप प्रोफाइल फोटो देखें वहां पर आपका फोटू या फिर नाम का पहला अक्षर आ रहा होगा,
YouTube पर वीडियो कैसे देखें?
YouTube App ओपन करते ही आपके सामने वीडियोज आने लगते हैं. अब आप जिस वीडियो को देखना चाहते है उसके फोटू (थम्बनेल) / Photo (Thumbnail) पर एक बार टैप कीजिए वीडियो शुरु हो जाएगा, मगर, यहां एक छोटी सी समस्या यह है कि जो वीडियो यूट्यूब हमे दिखाता है केवल वहीं वीडियो हम देख पाते हैं. अपनी मन पसंद का वीडियो देखने के लिए हमें दो जरूरी काम करने पड़ते हैं.
- Search Video
- Subscribe Channels
ऐसे करें वीडियो सर्च / Search for such Video
सर्च बार पर हल्का सा टैप करें और जिस वीडियो को देखना चाहते है उसका नाम टाइप करें. जैसे नए गाने सुनने के लिए “latest Bollywood songs 2023” टाइप करें. अब बहुत सारे लैटेस्ट वीडियो आपके सामने आ जाएंगे.
जिस गाने को सुनना है उसके फोटू (थंबनेल) पर टैप कर दें. वीडियो कुछ ही सैकण्ड में शुरु हो जाएगा.
यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब कैसे करें? / How to subscribe YouTube channel
सबसे पहले जिस व्यक्ति, संस्था, टीवी आदि के वीडियो आप देखना पसंद करते हैं उसका चैनल नाम ढूँढ लिजिए. यह आपको वीडियो के नीचे मिल जाएगा. सहायता के लिए नीचे ग्राफिक देखिए इस चैनल नाम के दाएं तरफ लाल रंग में SUBSCRIBE नाम का एक बटन दिखाई देगा. आप एक बार इस बटन पर टैप कर दीजिए. टैप करते ही यह बटन भूरा हो जाएगा, बटन पर टैप करते ही एक घण्टी प्रकट होगी. तो इस घण्टी पर भी टैप कर दें. ऐसा करने पर जब भी नई वीडियो अपलोड होगी तो आपके पास सूचना आ जाएगी.
YouTube में शामिल खास फीचर्स / Features of YouTube in Hindi
यूट्यूब एप / You tube और यूट्यूब वेबसाइट / You Tube Website में हमारे लिए कुछ विशेष फीचर्स दिए गए हैं, आइए इन फीचर्स एवं उनके उपयोग के बारे में जानते हैं.
वीडियो पसंद/नापसंद करना / Video Like / Dislike
आप जिस वीडियो को देख रहे है. अगर, उस वीडियो में बताई जा रही जानकारी आपको पसंद आई है और आपके फायदेमंद साबित हुए है तो आप इसे जताने के लिए वीडियो लाइक कर सकते हैं.
वीडियो शेयर करना / Share Video
यूट्यूब पर वीडियो पसंद आती है और आप उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजना चाहते हैं. तो फिर यूट्यूब का शेयर विकल्प आपके लिए ही बना है. किसी भी वीडियो को शेयर करने के लिए यूट्यूब के शेयर आइकन पर क्लिक करे, इसके बाद आपके डिवाइस में मौजूद सभी विकल्प ओपन हो जाते हैं. किसी एक का चुनाव करने के बाद वीडियो शेयर कर दें.
वीडियो पर चर्चा करें / Discuss video
जिस प्रकार आप हमारे आर्टिकल्स / Articles को पसंद करते हैं और आप अपने विचारों को नीचे टिप्पणी बॉक्स (कमेंट बॉक्स) में बताते हैं, ठीक इसी तरह यूट्यूब पर भी आप वीडियो के ऊपर चर्चा कर सकते हैं. इन कमेंट्स के जरिए आप वीडियो टॉपिक के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के साथ अन्य दर्शकों की राय से भी अवगत हो जाते हैं.
यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें / Subscribe channel
चैनल सबस्काइब करने के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं. फिर भी आपकी सुविधा के लिए बता दें कि एक यूट्यूब चैनल किसी क्रिएटर का व्यक्तिगत, अलग स्थान होता है. जहां पर वह अपनी जानकारी अन्य लोगों के साथ शेयर करने के लिए अपने वीडियो अपलोड करता है, इसे आप फेसबुक अकाउंट की तरह समझ सकते है. यहां सबस्क्राइबर्स होते हैं और फेसबुक पर फ्रेंड्स होते हैं. बाकि अंतर प्लैटफॉर्म का होता है, यदि आप चाहते हैं किसी चैनल पर अपलोड होने वाली सभी वीडियो आपको देखने को मिले तो आप उस चैनल को सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर सब्सक्राइब कर लें, साथ ही एक घंटी का आइकन आपके सामने आएगा उस घंटी पर भी टैप करना ना भूले,
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें Download Video
यूट्यूब का इस्तेमाल आप इंटरनेट होने पर कर सकते हैं. मतलब, वीडियो देखने के लिए इंटरनेट होना जरूरी है. लेकिन, सभी लोगों के पास हर समय इंटरनेट नहीं हो सकता हैं, इसलिए, यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन देखने की सुविधा भी यूट्यूब मुहैया कराता है, ताकि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी वीडियो को देखना संभव हो सके, वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस यूट्यूब वीडियो पर जाएं और आपको एक डाउनलोड का बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें आपकी वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, लेकिन, एक बात ध्यान रखें इस वीडियो को आप सिर्फ यूट्यूब ऐप में ही डाउनलोड फोल्डर के अंदर देख पाएंगे, डिवाइस मेमोरी में वीडियो डाउनलोड नहीं होता है,
वीडियो सेव करें / Save Video
यूट्यूब अपने यूजर्स के समय का भी ध्यान रखता है. इसलिए, बाद में वीडियो देखने की सुविधा मुहैया कराने के लिए Save बटन भी दिया गया है,आप जिस वीडियो को बाद में देखना चाहते है उस वीडियो को Save बटन पर टैप करके “Watch Later” Playlist में जोड़ सकते हैं. और जब आपका मन करें या समय मिलने पर वीडियो को देख सकते हैं. ऐसा करने पर आपको दुबारा वीडियो ढूँढ़ना नहीं पड़ेगा |
YouTube के फायदें – Advantages of YouTube in Hindi?
यूट्यूब आज विश्व भर में लोगों की पसंद बन चुका है. लेकिन ऐसा क्यों है? यह जानने के लिए हमें इस प्लेटफॉर्म द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं तथा विशेषताओं को के बारे में जानना पड़ेगा, तो आइए, जानते है यूट्यूब के कुछ फायदें, जो इसे वीडियो का नम्बर वन प्लैटफॉर्म बनाते हैं.
यह मुफ्त है / It’s Free
YouTube का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन चाहिए. आप यूट्यूब पर किसी भी प्रकार का वीडियो बिना कोई पैसा खर्च किए देख सकते हैं. अतः Free होने की इस सुविधा की वजह से इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म से आज अरबों लोग जुड़ चुके हैं.
कुछ भी सीखें / Learn Anything
आपको खाना बनाना सीखना है, गिटार बजाना हो या सिंगिंग सीखनी हो, अंग्रेजी या कोई और भाषा सीखनी है. अथवा ऐसी कोई भी Skill जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. उसे सीखने में YouTube प्लेटफॉर्म आपकी फ्री में मदद करता है.
पसंदीदा वीडियो देंखे / Watch Favorite Videos
खाली समय में मनोरंजन करने के लिए यूट्यूब हमारे लिए एक बेहतरिन विकल्प बन चुका है. हम यूट्यूब पर कोई मूवी, टीवी शो या फिर कोई अन्य प्रोग्राम अपनी भाषा में YouTube पर देख सकते हैं, YouTube Regional Languages को भी सपोर्ट करता है, इसलिए गांव हो या शहर इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में आज यूजर्स करते हैं.
विज्ञापन और प्रचार सेवा / Advertising and Promotion Services
अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु YouTube एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. आपका कोई बिजनेस है जिसके बारे में आप अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाना चाहते तो YouTube प्लेटफार्म पर आप आकर फ्री में इसका मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के तौर कर फायदा ले सकते हैं, आज छोटी-बड़ी कंपनियां, संस्थाएं अपने ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए YouTube प्लेटफार्म का उपयोग कर रही हैं |
स्टार बनने का मौका / Chance to be star
आप न सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं, बल्कि यूट्यूब सभी यूजर्स को यह अधिकार देता है कि वे नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए अपना खुद का वीडियो भी बिना शुल्क अपलोड कर सकते हैं, और यूट्यूब द्वारा दी जा रही यह सुविधा इस समय इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. आज कई ऐसे यूजर हैं जिन्होंने यूट्यूब पर वीडियोज अपलोड कर अपनी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचा कर खुद को एक सेलिब्रिटी के तौर पर लोगों के सामने पेश किया है, आज YouTube पर वीडियो अपलोड कर कई लोग घर बैठे लाखों रुपए भी कमा रहे हैं. इसलिए बढ़-चढ़कर लोग आज यूट्यूब पर वीडियोस बनाने की होड़ में है, इससे हम कह सकते हैं कि इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता पूरे इंटरनेट पर काफी अधिक है|
YouTube का संक्षिप्त इतिहास – Brief History of YouTube in Hindi?
वर्ष 2004 से पहले दुनिया में इंटरनेट तो था परंतु इस तरह की कोई वेबसाइट नहीं थी. जहां पर लोगों को वीडियोज देखने तथा वीडियोज अपलोड करने का मौका मिल सके, इस कमी को समझते हुए Jawed Karim, Steve Chen, and Chad Hurley ने मिलकर YouTube को मार्केट में लांच किया. और लॉन्च होने के कम समय में ही इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म को काफी पसंद किया गया, यूट्यूब की Growth को देखते हुए गूगल ने 1 साल से भी कम समय मे YouTube को खरीद लिया और इस तरह गूगल का ही एक प्रोडक्ट बन गया, समय के साथ यूट्यूब को बेहतर बनाने के लिए कंपनी द्वारा यूट्यूब में नए नए Updates समय-समय पर लांच किए. साथ ही इन Videos को अपलोड करने वाले वीडियो क्रिएटर्स को भी पैसा कमाने में सुविधा हो. इसके लिए भी नए नियम एवं शर्तें कंपनी ने लागू लिए अतः इस प्रकार आज के समय में YouTube इंटरनेट के इतिहास में दुनिया की सबसे अधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट बन गई है.
निष्कर्ष / Conclusion
इस लेख में हमने आपको यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि YouTube क्या है, इसका उपयोग कैसे करते हैं और यूट्यूब के फायदें क्या है? साथ ही, यूट्यूब के कुछ खास फीचर्स, यूट्यूब का संक्षिप्त इतिहास के बारे में भी जाना. हमे उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आपको पसंद आएगा |