असली बिग बॉस कोन है – Who is real Bigg Boss ?

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अतुल कपूर / Atul Kapoor की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वॉइस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है।जानिए ‘बिग बॉस 15’ में आवाज देने वाले अतुल कपूर की पूरी कुंडली, आखिर वे क्या करते हैं, उनकी फैमिली/ His family में कौन-कौन हैं और कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं? ‘बिग बॉस 15’ / Bigg Boss 15 पर कोरोना का डर सता रहा है। जहां एक तरफ सलमान खान ने अनाउंस किया कि ‘बिग बॉस 15’ आने वाले 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा है तो वहीं ‘बिग बॉस 15’ की आवाज यानी अतुल कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें भी सामने आई हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अतुल कपूर / Atul Kapoor की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। फिलहाल ‘बिग बॉस 15’ के सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

‘बिग बॉस चाहते हैं’ ये एक पंच लाइन बन चुकी है, जिसे दर्शकों ने सुना जरूर है लेकिन देखा कभी नहीं है। आइए आज आपको बताते हैं आखिर असली ‘बिग बॉस’ कौन हैं/ Who is Bigg Boss और इस शानदार आवाज को देने वाले आर्टिस्ट अब तक कौन कौन रहे हैं? जानिए ‘बिग बॉस 15’ में आवाज देने वाले अतुल कपूर की पूरी कुंडली, आखिर वे क्या करते हैं, उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं और कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं?

इसे भी पढ़े - मुफ्त शिक्षा देने वाले देश कौन-कौन से हैं? These Country Where Get Free Education & Unemployment Allowance

एक नहीं दो बिग बॉस हैं / There is not one but two big boss

आपने गौर किया होगा कि बिग बॉस में दो तरह की आवाजें सुनने को मिलती है। एक बिग बॉस की आवाज है और दूसरी इस शो के नेरेटर की वॉइस। मुख्य बिग बॉस की आवाज जिसमें आपने सबसे मशहूर वाक्य सुना होगा कि ‘बिग बॉस चाहते हैं’ तो वहीं दूसरी आवाज नेरेटर की है, जिसमें क्या समय हो रहा है? आगे देखिए और टास्क के बारे में बताई जाने वाली आवाज, जो सिर्फ दर्शकों को सुनने को मिलती है।

असली बिग बॉस हैं अतुल कपूर / Real Bigg Boss is Atul Kapoor

अब आते हैं असली बिग बॉस पर। बिग बॉस की असली आवाज है अतुल कपूर की। साल 2006 से अब तक सभी दर्शकों ने अतुल कपूर की आवाज सुनी हैं। जिन्होंने अपनी वॉइस से फैंस को दीवाना बनाया है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी पर उनकी आवाज की जमकर तारीफ होती है। अभी तक 1625 से अधिक एपिसोड में वह अपनी आवाज दे चुके हैं।

इसे भी पढ़े - मैच्योर और सेंसिबल बिहेवियर सीखना चाहते हैं तो अपनाए यह सभी टिप्स 😎 If you want to learn mature and sensible behaviour, then follow all these tips.

कौन हैं अतुल कपूर/ Who is Atul kapoor

28 दिसंबर 1966 में जन्मे अतुल कपूर पेशे से अभिनेता और वॉइस ऐक्टर हैं। जो पंजाबी से लेकर हिंदी-इंग्लिश में आवाज देते हैं। अतुल कपूर को हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग के लिए भी जाना जाता है। वह अब तक ‘आयरन मैन’ और ‘एवेंजर्स’ जैसी मशहूर मार्वल सीरीज की फिल्मों की हिंदी डबिंग कर चुके हैं।

अतुल कपूर की फैमिली / Atul Kapoor’s Family

बताया जाता है कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं जिन्होंने साल 1996 में प्रतिभा त्रिपाठी कपूर संग शादी रचाई। दोनों का एक बेटा पृथ्वी है।

एक बिग बॉस ये भी हैं / He is also a Bigg Boss

बिग बॉस नेरेटर में विजय विक्रम सिंह ने अपनी आवाज दी है। विजय ‘बिग बॉस सीजन 1’ से ‘बिग बॉस सीजन 14’ तक अपनी आवाज देते आए हैं। विजय ने अब तक ‘डांस इंडिया डांस’ से लेकर ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई रियालिटी शो के लिए वॉइस दी है। वह बतौर अभिनेता मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में भी नजर आ चुके हैं।

इसे भी पढ़े - आपके दिमाग को कमजोर बना देती हैं ये 5 गलत आदतें, वक्त रहते संभल जाएं - These 5 bad habits make your brain weak, take care in time .

निष्कर्ष / conclusion

जहां एक तरफ सलमान खान ने अनाउंस किया कि ‘बिग बॉस 15’ आने वाले 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा है तो वहीं ‘बिग बॉस 15’ की आवाज यानी अतुल कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें भी सामने आई हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अतुल कपूर (Atul Kapoor) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। फिलहाल ‘बिग बॉस 15’ के सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।