बाहर नहीं जाना लेकिन नव वर्ष मनाना हैं तो घर में नव वर्ष मनाने का नुस्खा 💟 Don’t go out but you want to celebrate New Year, this is the way to celebrate at home

कोरोना काल में हुआ नव वर्ष फीका 💟 New Year faded in Corona period

कोरोना से 2020 में सारे पर्व, त्यौहार सब फीके पड़ गये | किसने सोचा था की 2020 सबकी ज़िन्दगी में एक दर्मदनाक महामारी बन कर आएगा | लेकिन ज़िन्दगी (Life) तो एसी ही हैं दोस्तों कभी ख़ुशी कभी ग़म, हमे इसी समय में से कुछ हसीं पल चुराके या छीन के या फिर कभी हस्ते -हस्ते कभी रोते -रोते जीना तो पड़ेगा | तो क्यों ना हम इसके साथ रह कर ही सावधानी (Precautions) बरत कर ज़िन्दगी की इस जटिल (Difficult) परीक्षा में डट कर सामना करे और ज़िन्दगी को मौज मस्ती का साथ जीए | कोरोना का तो पता नही की ये संक्रमण (Pandemic) कब तो ख़तम हो कब तक हम इसके प्रभाव से उभरेंगे | इसकी वजह (Reasons) से कितने ही घरो की हस्तिया उजाड़ गई, कितने ही लोग मर गये | पूरी दुनिया को कर्यबंद (lock-down) का सामना करना पड़ा | जिसकी वजह से हम सबको आर्थिक मंदी (financial crisis) का सामना करना पड़ा | सबको मास्क लगा के रहना पड़ता हैं और अन्य सुरक्षा (Safety)  के साथ जीना पड़ता हैं | अब नया साल, 2021 नया वर्ष आ रहा है और हर व्यक्ति की आँखों में मन में बस इस बात की चमक हैं, इस बात की इच्छा हैं की ये महामारी जल्द से जल्द जाये | उनकी ये मनोकामना (Wishes) हैं की फोरी तौर पर इस कोविड -19 (Covid -19) से उन्हें निजात मिले | लेकिन आने वाले साल से इस वर्ष से हम ये उम्मीदें (Hopes) तो कर ही सकते हैं की ये वर्ष कुछ अच्छा लाएगा | कोई नही दोस्तों जीना इसी का नाम हैं और हम तो यही कहेंगे की आप आने वाले साल का पुरे मान से पुरे हर्षौल्लास से स्वागत करिये, पर हाँ दोस्तों! सावधानी के साथ कीजिये |

इसे भी पढ़े -   भूकंप के बारे में सब कुछ जानिए क्या, क्यों और इससे बचने के टिप्स Earthquake what, why and how to avoid it tips in Hindi

घर में नव वर्ष मनाने का नुस्खा 💟 Celebrate New Year at home Tips in Hindi

अत्यधिक (more) लोग और व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें नया साल (New Year) घर पर मनाना हैं पर कैसे मनाये ये नही जानते या समझ नहीं आता | तो प्यारे पाठको (Readers) हम आपके लिए घर में नया साल मनाने के कुछ टिप्स कुछ नुस्खे लेके आये हैं जो नीचे दिए गये है | जिनके ज़रिये आप घर पर ही आनंदित होकर नए साल का लुत्फ़ उठा सकते हैं |

New Year Celebrate At Home In Hindi
New Year Celebrate At Home In Hindi
  • हाउस पार्टी 💟 House party

    कोरोना काल में बाहर नहीं जाए पाए तो आप घर में ही अच्छा और तरह -तरह का खाना पकाएं और सिर्फ सब कुछ पत्नी या मां पर ना छोड़कर उनका साथ दें | सारे परिवार के सदस्य मिलकर अलग-अलग पकवान (Dish) बनाएं और एक साथ बैठकर खाएं | परिवार से साथ नए साल की शुरूआत का अपना अलग ही मज़ा होगा |

  • कहानियां 💟 The stories

    यदि आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो बीच में टेबल पर जूस, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और चॉकलेट जैसे स्नैक्स रखें |और पूरा परिवार एक साथ बैठें और कहानियां सुनें | बुरे 2020 में बिताए कुछ अच्छे लम्हों (Moments) को याद करें या फिर अपने पापा-मम्मी (Parents) से आपके बचपन की बातों को जानें और उनसे उनके बचपन की कहानियों को सुनें |

  • डांस पार्टी 💟Dance party

    यदि आपको क्लुबिंग (Clubbing) और नाचने का शौक हैं, इसके बिना आपकी पार्टी अधूरी हैं और नाच-गाने के साथ नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो अपने घर के एक कमरे को खाली करें | उस रूम में म्यूज़िक सिस्टम (Home Theater) रखें और दोस्तों या घरवालों के साथ डांस करें | हां, आवाज थोड़ी कम रखें ताकि आपकी वजह से किसी और का नया साल खराब ना हो |

  • मूवी/फिल्म या को वेब सीरीज 💟 Movie or web series

    यदि घर से बहार नही जा सकते तो कोई बात नही आप अपने घर में परिवार के साथ कोई अच्छी मूवी, फिल्म या वेब सीरीज देख सकते हैं इससे पारिवारिक रिश्ते (family Relation) भी अच्छे होंगे |

तो मेरे प्रिय पाठको इन नुस्खो से और इन तरीको से आप ज़रूर घर पर आराम से और पूरी सावधानी से सुरक्षा के साथ नया साल माना सकते हैं |