जानिए कैसे करे कम समय में अपना रंग साफ़ How to clear your complexion in less time
आज के दौर में महिला हो या पुरुष, खबसूरती सभी के लिए बहुत मायने रखती है। सभी लोग यह चाहते है कि उनका चेहरा बेदाग और दमकता दिखाई दे। लेकिन यह बात अलग है कि आधुनिकता के इस दौर में त्वचा का ध्यान न रखने के कारण स्किन (Skin) की प्राकृतिक (Natural) चमक फीकी पड़ रही है। इसलिए लोग रंग साफ करने के लिए नए नई तरीके आजमाते हैं और अपनी स्किन पर तरह-तरह की क्रीम लगाकर चेहरे की बची हुई चमक को भी न चाहते हुए भी खत्म कर देते हैं। लेकिन हम त्वचा की रंगत निखारने के लिए घरेलू उपाय को अपना सकते है जिसमे की कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता है, प्राकृतिक चीजों का त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
रंग को साफ़ करने के घरेलु उपाए
Table of Contents
1. नींबू (Lemon)
सामग्री :
• एक नींबू का रस निकल लो
• इसमें तीन-चार चम्मच पानी डाल लो
विधि :
• नीबू और पानी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
• कुछ समय बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
जानिए नीबू कैसे है चेहेरे के लिए फायदेमंद :
रंग को साफ करने मे आसान घरेलू उपाय है। नीबू ऐसा बताया जाता है नींबू अर्क प्राकृतिक स्किन वाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। नीबू के अंदर ब्लीचिंग गुण पाए जाते है, जो की त्वचा का रंग साफ़ करने में बहुत सहायक होते है। इन सभी कारणों की वजह से नींबू का उपयोग कई स्किन लाइटनिंग उत्पादों में किया जाता है आपको इस बात का भी ध्यान देना हैं कि नींबू के पैक को त्वचा पर लगाने के बाद कभी भी कुछ घंटे धूप में जाने से बचना हैं ।
2. टमाटर (Tomato)
सामग्री :
• तीन चम्मच टमाटर का रस
• एक चम्मच गुलाब जल
• दो चम्मच बेसन
विधि :
• आपको सबसे पहले बेसन, टमाटर के रस और गुलाब जल को पेस्ट बना लेंना हैं।
• फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दे ।
• जब पैक सूख जाए, तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है,टमाटर
चेहरे का रंग साफ करने के लिए टमाटर क उपयोग किया है। ऐसा माना जाता है टमाटर में मौजूद होता हैं फ्लेवोनॉइड कंपाउंड और पेक्टिन फाइबर में क्लींजिंग एक्शन होता है। यह दोनों ही चीज़ त्वचा को मुलायम बनाने और उसके टैक्सचर को सुधारने में मदद करती हैं। और साथ ही टमाटर को त्वचा में चमक लाने में भी सहायक माना जाता है
3. चंदन (Sandalwood)
सामग्री :
- आधा चम्मच चंदन पाउडर
- तीन चम्मच बेसन
- तीन चम्मच दूध
विधि :
- सबसे पहले बेसन, चंदन और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और उसे 15 मिनट के लिए सूखने दें।
- 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है, चंदन
त्वचा से जुड़े कई फायदे पाने के लिए चंदन क प्रयोग किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि चंदन से त्वचा को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाकर उसे चमकदार, निखारा और स्वस्थ बना सकता है।और साथ ही चंदन स्किन को ठंडक देने और उसकी कोमलता को बनाय रखने में मदद करता है। चंदन मे मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण के कारण यह एक्ने जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर रखता है
4. मुल्तानी मिट्टी (Multani soil)
सामग्री :
- दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- तीन चम्मच गुलाब जल
विधि :
- आपको एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लेना है।
- इसके बाद इसे फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
- और उसके बाद 15 से 20 मिनट के इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है, मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा का रंग साफ करने सबसे पुराना घरेलू नुस्खा है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे चमकदार बनाने में सहायक होती है। मुल्तानी मिट्टी से त्वचा में ताजगी और निखार आ जाता हैं और साथ ही यह मिट्टी एब्जोर्बेंट की तरह काम भी करती है, जिससे की त्वचा की गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करके स्किन को ग्लोइंग (Glowing) बनाती है
5. हल्दी (Turmeric)
सामग्री :
- एक चौथाई चम्मच हल्दी लिजिये
- दो चम्मच बेसन
- डेढ़ चम्मच दही
विधि :
- एक बर्तन में हल्दी बेसन,और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 12 से 15 मिनट तक सूखने दें।
- इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है, हल्दी
अपनी त्वचा का रंग साफ़ करना चाहते हैं, तो हल्दी पैक फायदेमंद हो सकता है। ऐसा माना जाता है हल्दी चेहरे पर निखार लाती है और त्वचा से कीटाणुओं को हटाने में सहायक होती है। अधिकतर हल्दी का उपयोग अनेक कंपनियां, कॉस्मेटिक्स और सन स्क्रीन बनाने के लिए भी करती हैं